एक सितंबर से चल सकती है मेट्रो, इन बातों का रखना होगा ख्याल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam736403

एक सितंबर से चल सकती है मेट्रो, इन बातों का रखना होगा ख्याल

इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों की लिफ़्ट में एक वक्त में केवल 3 लोगों को ही आने-जाने की इजाज़त होगी. मेट्रो स्टेशन पर लगी एलईडी स्क्रीन के ज़रिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए बेदार किया जाएगा.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते महीनों से बंद पड़ी मेट्रो (Delhi Metro) दिल्ली हुकूमत और डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) बड़ा फैसला लिया है. दरअसल 1 सितंबर से मेट्रो खोलने का ऐलान कर दिया गया है. 

मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग पर सख़्ती से अमल करने के किए सीट और स्टेशन पर स्टिकर लगाए जा रहे हैं. मेट्रो के एक कोच में क़रीब 50 मुसाफिर होंगे. वहीं एक बार में पूरी मेट्रो ट्रेन में सिर्फ 300-400 मुसाफिर ही सफ़र कर सकेंगे. जबकि इससे पहले 6 कोच की ट्रेन में औसतन 1500 मुसाफिर सफ़र करते थे. 

इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों की लिफ़्ट में एक वक्त में केवल 3 लोगों को ही आने-जाने की इजाज़त होगी. मेट्रो स्टेशन पर लगी एलईडी स्क्रीन के ज़रिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए बेदार किया जाएगा. 

स्टेशन में दाखिले से पहले सभी मुासाफिरों का thermol scanner से टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा. मुसाफिरों को मास्क और ग्लव्ज़ के साथ मेट्रो स्टेशन पर दाखिल करना होगा. स्टेशन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन कंट्रोलर पूरे इंतेज़ाम की निगरानी बनाए रखेगा.

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा था कि दिल्ली में अब कोरोना के हालात में सुधार हो रहे हैं और हम मेट्रो खोलना चाहते हैं. दिल्ली में ट्रायल बेसिस पर मेट्रो को चलने की इजाज़त मिलनी चाहिए. हमें उम्मीद है मरकज़ी हुकूमत जल्द इस पर फैसला लेगी. जिससे लोगों को सहूलियत हो."

Zee Salaam Live TV

Trending news