Missing Indian Student: अमेरिका में लापता हुई भारतीय स्टूडेंट बरामद, 11 इंडियन स्टूडेंट की हो चुकी है मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2197268

Missing Indian Student: अमेरिका में लापता हुई भारतीय स्टूडेंट बरामद, 11 इंडियन स्टूडेंट की हो चुकी है मौत

Missing Indian Student in US: गुमशुदा हुई भारतीय छात्रा को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. इससे पहले कई भारतीय-अमेरिकन स्टूडेंट लापका हो चुकी है और मारे गए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Missing Indian Student: अमेरिका में लापता हुई भारतीय स्टूडेंट बरामद, 11 इंडियन स्टूडेंट की हो चुकी है मौत

Missing Indian Student in US:  फ्रिस्को पुलिस के मुताबिक, एक और भारतीय अमेरिकी छात्र का अमेरिका में लापता होना एक फिक्र की बात है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला स्टूडेंट मंगलवार की शुरुआत में लापता हो गई थी. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला.

भारतीय स्टूडेंट हुई लापता

पुलिस शुरू में इशिका ठाकोर नाम की 17 वर्षीय लड़की की तलाश कर रही थी, जो सोमवार रात को अपना घर छोड़ गई थी और तब से उसे नहीं देखा गया. बाद में उन्होंने एक्स (शुरुआत में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "पता लगाया गया - 17 वर्षीय जो आज पहले से हमारे गंभीर लापता अलर्ट का विषय था, उसका पता लगा लिया गया है. हम सहायता की पेशकश और समर्थन के शब्दों के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं.''

शुरुआती पुलिस बयान से पता चलता है कि इशिका को आखिरी बार सोमवार, 8 अप्रैल को रात 11:30 बजे फ्रिस्को, टेक्सास में देखा गया था. वह ब्राउनवुड ड्राइव पर अपने घर से लाल/हरे पायजामा पैंट के साथ काली लंबी बाजू वाली शर्ट पहनकर निकली थी. पुलिस के बयान में कहा गया है, "वह लगभग 5'4" और 175 पाउंड की है, उसे आखिरी बार काली, लंबी आस्तीन वाली टी-शर्ट और लाल/हरा पायजामा पैंट पहने देखा गया था.

हालांकि, फ़िआस्को पुलिस ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें किशोर लड़की कैसे और कहाँ मिली. बता दें, इस साल अमेरिका में 11 भारतीय-अमेरिकी छात्र मृत पाए गए हैं. यह घटना उन भारतीय-अमेरिकी छात्रों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गई है जिनके हाल ही में देश भर में लापता होने या रहस्यमय तरीके से मरने की सूचना मिली है.

Trending news