आतंक के गढ़ शोपियां में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, तरक्कियाती कामों का लिया जायज़ा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam992384

आतंक के गढ़ शोपियां में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, तरक्कियाती कामों का लिया जायज़ा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने शोपियां की सिविल सोसाईटी के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों, संस्थानों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और लोगों को विकास के कामों में हर मुमकिन मदद करने की यकीन दिहानी कराई.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि इस देश को खुशहाल, महफूज और पुरअमन बनाना है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने यह बातें स्थानीय संगठनों के साथ बातचीत करते हुए आतंकियों का गढ़ कहे जाने वाले शोपियां में कही हैं. 

केंद्र सरकार के ज़रिए चलाए जा रहे जन पहुंच कार्यक्रम के तहत कश्मीर पहुंचे अजय मिश्रा ने शोपियां के केल्लर में 98 लाख और जेनपोरा में 93 लाख से तैयार होने वाले दो इंडोर स्टेडियमों का ई-नींव पत्थर भी रखा. इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल शोपियां में 25.45 लाख रुपये की अंदाजन लागत से स्थापित डायलिसिस यूनिट और ब्लड बैंक का उद्घाटन भी किया.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने शोपियां की सिविल सोसाईटी के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों, संस्थानों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और लोगों को विकास के कामों में हर मुमकिन मदद करने की यकीन दिहानी कराई. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के गुमराह होने से भी बचाया जाए. 

जी सलाम के साथ की खास बातचीत
इस दौरे के दौरान जी सलाम ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के साथ खास बातचीत की. जी सलाम के एडिटर इरफान शेख के साथ बात करते हुए उन्होंने जम्मू कश्मीर के बदलते हालात के बीच वहां पर नौजवानों के लिए इंटरनेट सर्विस और अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने पर भारत को किन चुनौतियों का सामना करना होगा, समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. 

उन्होंने अफगानिस्तान को लेकर कहा कि अफगानिस्तान एक महत्वपूर्ण देश है और उसके साथ हमारे पारंपरिक और इकोनॉमिकल संबंध हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि अफगानिस्तान की जमीन का भारत के खिलाफ किसी भी तरह का इस्तेमाल न हो. हमारी सरकार लगातार अफगानिस्तान के हालात पर नजर बनाए हुए है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news