MP Board 10th Results: इस साल 15 तलबा ने किया टॉप, देखिए सभी के नाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam705959

MP Board 10th Results: इस साल 15 तलबा ने किया टॉप, देखिए सभी के नाम

इस साल एमपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में 15 छात्रों ने 100% अंक प्राप्त किए हैं. उन्हें 300 में से 300 अंक मिले हैं,

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं के नतीजों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. MP board Metric Result 2020 में 3,42,390 तलबा को फर्स्ट डिवीजन में रखा गया है. वहीं सेकेंड डिवीजन में 2,15,162 तलबा को और 2,922 तलबा थर्ड डिवीजन के साथ पास हुए हैं. इस साल एमपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में 15 छात्रों ने 100% अंक प्राप्त किए हैं. उन्हें 300 में से 300 अंक मिले हैं,

MP Board 10th Result 2020 बोर्ड 10वीं के इम्तिहानात में लड़कों का पास फीसद 60.09 और लड़कियों का पास प्रतिशत 65.87 है. यानि इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल इम्तिहानात के लिए कुल 9,01,427 तलबा ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 10वीं जमात के इम्तिहानात के लिए 8,93,336 तलबा पेपर देने पहुंचे थे. 

 
टॉपर्स के रोल नंबर

टॉपर्स का नाम

101329168 अभिनव शर्मा
101732313  लक्षदीप धाकड़
101732848 प्रियांश रघुवंशी
101736161 पवन भार्गव
102327944 चतुर कुमार
104131532 हरिओम पाटीदार
104430966 राजनंदिनी सक्सेना
104436393 सिद्धार्थ सिंह
105232090   हर्ष प्रताप सिंह
105232090   हर्ष प्रताप सिंह
105338158  कविता लोधी
106238856 मुस्कान मालवीय
106239663 देवांशी रघुवंशी

Zee Salaam LIVE TV

Trending news