Madhya Pradesh Minister wears slippers after 66 days due to non repair of the road: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने इलाके की टूटी सड़कों से नाराज होकर मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अवाम के दर्द को महसूस करने के लिए सड़क बनने तक चप्पल पहनना छोड़ दिया था, लेकिन 66 दिन बाद सड़क बनने पर उन्होंने फिर से चप्पल पहनना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़कों की मरम्मत नहीं होने से नाराज होकर चप्पल-जूते पहनना छोड़ नंगे पांव चलने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मांग पूरी हो गई है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आग्रह पर 66 दिन बाद इतवार को उन्होंने फिर से चप्पल पहन ली है. इस दौरान सिंधिया ने कहा, ’’जिन सड़कों के लिए मंत्री तोमर ने चप्पलों का त्याग किया था, वो सड़क अब शानदार तरीके से बन रही हैं.’’ चप्पल पहनने के बाद तोमर ने कहा, ‘‘जिन लोगों को तकलीफ हुई, वे अब सड़कों पर अच्छी तरह चल सकेंगे और इसमें उन्हें खुशी का एहसास हो रहा है.’’
मंत्री ने ली थी ये प्रतिज्ञा
गौरतलब है कि तोमर ने इस साल 20 अक्टूबर को अपने गृह नगर ग्वालियर में कहा था, ‘‘जनता को तकलीफ हो रही है. सड़कों को सही करने के लिए सरकार ने वक्त रहते पैसा दिया और अफसरों को इसे तुरंत सही करने के लिए कहा गया है. जिस जनता ने उन्हें चुना है, उनके सामने मैं सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर रहा हूं कि सड़कें नहीं बनी हैं, और इसके लिए माफी भी मांग रहा हूं.’’ तोमर ने आगे कहा था, ‘’ अवाम को जो तकलीफ हो रही है, उसका अहसास मुझे भी होना चाहिए. इसलिए जब तक (ग्वालियर की) तीन सड़कें लक्ष्मण तलैया, गेंडे वाली सड़क और अस्पताल रोड की मरम्मत नहीं होंगी, तब तक मैं जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा.’’
सिंधिया के आग्रह पर मंत्री ने पहनी चप्पल
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इस बयान के बाद, नगर निगम ने शहर के कई इलाकों में सड़कों की मरम्मत और तामीर का काम शुरू कर दिया था. अब इन सड़कों का काम भी लगभग पूरा होने वाला है. सिंधिया इतवार को ग्वालियर आए और उन्होंने ऊर्जा मंत्री तोमर के सामने चप्पले रखकर उनसे इसे पहनने का आग्रह किया. इसके बाद तोमर ने चप्पलें पहन लीं. इस दौरान सिंधिया ने कहा, ‘‘प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिन सड़कों की तामीर के लिए चप्पलें छोड़ी थी, वो अब पूरी हो रही हैं. इन सड़कों की तामीर के लिए मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी और शानदार सड़कें बन रही हैं. जल्दी ही इनका उदघाटन किया जाएगा.’’
Zee Salaam