शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस पहल का मकसद एमबीबीएस के छात्रों को सामाजिक और नैतिक मूल्य सिखाना है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इतवार को कहा कि प्रदेश में एमबीबीएस छात्रों को प्रथम वर्ष के फाउंडेशन पाठ्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक के बी हेडगेवार, भारतीय जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय, स्वामी विवेकानंद और बी आर आंबेडकर के सिद्धांतों और जीवन दर्शन के बारे में पढ़ाया जाएगा. सारंग ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एमबीबीएस के छात्रों को सामाजिक और नैतिक मूल्य सिखाना है.
हेडगेवार, उपाध्याय, स्वामी विवेकानंद संघ के हिंदुत्व पंथ का हिस्सा हैं, जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वैचारिक और राजनीतिक परामर्शदाता के रूप में माने जाते हैं. मंत्री ने कहा कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र आयुर्वेद के जनक महर्षि चरक और शल्य चिकित्सा के जनक के रूप में जाने जाने वाले भारत के महान चिकित्साशास्त्री ऋषि सुश्रुत के बारे में भी पढ़ेंगे. कांग्रेस ने भाजपा के इस कदम की आलोचना की है.
प्रथम वर्ष में नैतिक शिक्षा देना है अनिवार्य
एमबीबीएस छात्रों के लिए अगला शैक्षणिक सत्र इस साल के आखिर तक शुरू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के मुताबिक, नैतिक मूल्यों को (एमबीबीएस के) प्रथम वर्ष में आधार पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए. इसलिए हमने छात्रों के चरित्र के निर्माण के लिए इन महान हस्तियों को शामिल करने के बारे में सोचा है.’’
यह भाजपा के अजेंडे का हिस्सा है: कांग्रेस
इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा शुरू से ही अपनी विचारधारा और अपने खास एजेंडे को लोगों पर थोपने का काम करती रहती है, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हों. अब मध्य प्रदेश में एमबीबीएस के छात्रों को जनसंघ व आरएसएस के संस्थापकों के विचार पढ़ाये जाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि इसके पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव की सामग्री में भी इसी प्रकार अपनी विचारधारा के लोगों को शामिल करने का काम भाजपा ने किया है. कमलनाथ ने दावा किया, ‘‘पूरा देश जानता है कि भाजपा के लोगों का आजादी के संघर्ष से लेकर देश के स्वर्णिम इतिहास में कोई योगदान नहीं है, लेकिन भाजपा जानबूझकर इतिहास को तोड़ने मरोड़ने का, अपने लोगों को महिमामंडित करने का और अपनी विचारधारा को थोपने का काम करती रहती है और यह भी उसी एजेंडे का हिस्सा है.’’
इतिहास को मिटाने और दबाने का काम कांग्रेस ने किया: भाजपा
वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने यहां मीडिया को बताया, ‘‘देश और समाज के लिए जो आदर्श हैं, उन महान क्रांतिकारियों के बारे में सब को जानने की जरूरत है. डॉ. हेडगेवार जी ने भारत को एक सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की. उन्होंने एक बड़ा विचार केवल देश ही नहीं बल्कि विश्व को दिया. पंडित दीनदयाल जी ने अंत्योदय का मंत्र देकर एकात्म मानववाद का दर्शन दिया. क्या, इनके बारे में नहीं पढ़ाया जाना चाहिए?’’ उन्होंने कहा कि डॉ. बाबा साहब आंबेडकर ने देश की एकता और अखण्डता के लिए काम किया. शर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘इतिहास को मिटाने और दबाने का काम कांग्रेस ने किया. कांग्रेस वामपंथियों के इशारे पर चलती थी, आज वामपंथी देश के अंदर खत्म हो चुके हैं, इसलिए कांग्रेस भी धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है.
Zee Salaam Live Tv