पुलिस ने इस महिला व उसकी बेटी को मास्क नहीं पहने होने की वजह से सोमवार सुबह करीब करीब 11 बजे बाजार में रोका था और खुली जेल में भेजने के लिए उसे पुलिस जीप में बिठाने की कोशिश की थी.
Trending Photos
सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में कोविड-19 वबा को काबू में करने लिए लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी खरीदने बाजार आई एक महिला के मास्क नहीं पहनने पर मुबैयना तोर से कुछ पुलिस अफसरों ने सड़क पर उसकी पिटाई कर दी और बाल पकड़कर घसीटा.
यह घटना सागर जिले के रहली कस्बे में सोमवार को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद पुलिस अफसर ने बताया कि इस महिला ने मुबैयना तोर से पहले एक महिला पुलिस अफसर पर हमला किया था.
सागर में एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, महिला अपनी बेटी के साथ बाहर निकली थी, मास्क नहीं पहना था बेटी ने भी मुंह पर सिर्फ स्कॉर्फ बांध रखा था। इस बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांधी चौक के पास उसे पकड़ लिया @ndtvindia @ndtv @manishndtv @alok_pandey @GargiRawat pic.twitter.com/rKwichtrpd
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 19, 2021
ये भी पढ़ें: पुराने ब्वॉयफ्रेंड को देनी थी तकलीफ, इसलिए किराये पर मंगाया दूल्हा और करली 'शादी'
पुलिस ने इस महिला व उसकी बेटी को मास्क नहीं पहने होने की वजह से सोमवार सुबह करीब करीब 11 बजे बाजार में रोका था और खुली जेल में भेजने के लिए उसे पुलिस जीप में बिठाने की कोशिश की थी. इस दौरान इस महिला ने मुखालिफत की और मुबैयना तौर से वहां मौजूद एक महिला पुलिस अफसर के चेहरे पर चोट आ गई थी.
वीडियो में एक महिला पुलिस अफसर के साथ में कुछ पुलिस अफसर एक महिला को उसके बालों से पकड़ कर घसीट कर पुलिस की गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हुए, धक्का देते हुए और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि यह महिला इसकी मुखालिफत कर रही है.
ये भी पढ़ें: छोटी सी बात के लिए रात को पति के मुंह पर बैठ गई 101Kg की पत्नी, दम घुटने से हुई मौत
इस सिलसिले में रहली के सब डिवीजन पुलिस अफसर (एसडीओपी) कमल सिंह ने बताया, 'यह वीडियो पूरा नहीं हैं. वीडियो में दिखाई घटना के पहले महिला और उसकी बेटी ने पुलिस के साथ मारपीट की थी जिसमें महिला पुलिसकर्मी के चेहरे पर नाखून लगने से खून भी आया.'
उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार की है जब सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने इस महिला व उसकी बेटी को मास्क नहीं पहने होने के सबब बाजार में रोका था और खुली जेल में भेजने की कार्रवाई के दौरान यह घटना घटी. सिंह ने कहा कि इस महिला के खिलाफ इंतजामी ऊमूर में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
(इनपुट- पीटाीआई)
Zee Salam Live TV: