Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह अब भी फरार चल रह है, पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब रही है. जिसके बाद अब पंजाब पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए जनता से मदद मांगी है.
Trending Photos
Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह का अभी कोई पता नहीं लग पाया है. पंजाब पुलिस इस वक्त बेबस नजर आ रही है. अब पंजाब पुलिस ने थक हार कर जनता की मदद मांगी है. पुलिस ने ह्यू एंड क्राई नोटिस जारी किया है. आपको बता दें अमृतसर में हाई अलर्ट जारी है. माना जा रहा है कि वारिस पंजाब डे चीफ अमृतपाल पंजाब में दाखिल हो गया है. पुलिस के जरिए जारी किए गए ह्यू एंड क्राई नोटिस का मतलब लोगों से मदद मांगना होता है. ताकि अपराधी को पकड़ा जा सके.
अमृतपाल की लोकेशन को लेकर अलग-अलह बातें सामने आ रही हैं. इंटेलीजेंस की इनपुट के अनुसार अमृतपाल सिंह पंजाब में दाखिल हो गया है. पुलिस को कहीं से जानकारी मिली है कि वह किसी सिखों के धार्मिक स्थल में घुसने की कोशिश करेगा. इसके अलावा वह सरेंडर की भी घोषणा कर सकता है. पुलिस को अमृतपाल को लेकर जानकारी मिली थी कि वह मंगल के दिन फगवारा में है. लेकिन उस दौरान भी वह पुलिस के हाथों से बच निकला.
आपको जानकारी के लिए बता दें 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब डे के खिलाफ सख्त एक्शन लिया था. जिसके बाद से अमृत लगातार फरार चल रहा है. जिसके बाद कुछ जगहों पर ऐसी तस्वीरें भी सामने आई जहां अमृतपाल घूमता दिख रहा था. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी सर्कुलेट हो रहीं हैं जिसमें कहा जा रहा है कि वह नेपाल में है. भारत सरकार ने नेपाल सरकार से भी बात की है ताकि वह किसी दूसरे देश में ना भाग सके. ऐसा कहा जा रहा है कि मंगल की रात में अमृतपाल पंजाब में वापस आया है.
अमृतपाल पर पुलिस शिकंजा कसती जा रही है. एक दिन वह फस ही जाएगा. कई प्रदेश की पुलिस को अलर्ट किया गया है. सरकार और पुलिस अपराधी को पकड़ने की पूरी कोशिशों में लगी है. जल्द ही वह पुलिस के शिकंजे में होगा.