Nagpur Protest: नागपुर में भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के हेडक्वार्टर को घेरने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया. इस मामले में पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
Trending Photos
Nagpur Protest: भारत मुक्ति मोर्चा नाम के संगठन की तरफ़ से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के नागपुर स्थित हेडक्वार्टर को घेरने का प्रयास किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुख्यालय के बाहर से कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर आरएसएस दफ़्तर के बाहर सिक्योरिटी में इज़ाफ़ा कर दिया है. वामन मेश्राम की अगुवाई वाले संगठन भारत मुक्ति मोर्चा ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय को घेरने की कोशिश करते हुए कहा कि, इस संगठन की आइडियोलॉजी भारतीय संविधान के अनुरूप नहीं है.
मार्च में शामिल होने के लिए भारत मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, हालांकि पुलिस ने इस मार्च को परमिशन देने से मना कर दिया था. पुलिस द्वारा मार्च को रोके जाने पर कार्यकर्ताओं ने इंदौरा चौक पर ही धरना-विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए उनको हिरासत में ले लिया. इस बीच बड़ी संख्या में एहतेजाजीआरएसएस के ख़िलाफ नारेबाज़ी करते नज़र आए. भारत मुक्ति मोर्चा तंज़ीम को पुलिस द्वारा एहतेजाज करने की इजाज़त नहीं दी गई क्योंकि शहर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस और दूसरे धार्मिक प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे थे.
नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भारत मुक्त मोर्चा की तरफ से 6 अक्टूबर को आंदोलन की इजाज़त मांगी गई थी, लेकिन लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए हमने परमिशन देने से मना कर दिया था. उन लोगों की तरफ़ से सहयोग नहीं किया जा रहा है, जिसके बाद इलाक़े में धारा 144 लागू करके कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर या फिर किसी तरह के बहकावे में आकर इस प्रकार के प्रदर्शन में शामिल न हो.
इस तरह की ख़बरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विज़िट करें