उद्धव ठाकरे को 'थप्पड़ मारने' वाला बयान देकर फंसे राणे, अब उनके खिलाफ लग रहे हैं ऐसे पोस्टर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam971588

उद्धव ठाकरे को 'थप्पड़ मारने' वाला बयान देकर फंसे राणे, अब उनके खिलाफ लग रहे हैं ऐसे पोस्टर

राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को संबोधित करते समय ठाकरे यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हुए हैं. 

उद्धव ठाकरे को 'थप्पड़ मारने' वाला बयान देकर फंसे राणे, अब उनके खिलाफ लग रहे हैं ऐसे पोस्टर

मुंबई: केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को थप्पड़ मारने संबंधी विवादित बयाना दिया है. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. राणे ने दावा किया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं और इसी संदर्भ में मंत्री ने यह विवादित बयान दिया.

राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को संबोधित करते समय ठाकरे यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाषण के बीच में वह अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस को कितने साल हुये हैं.

यह भी पढ़ें: "बेचारी रिया चक्रवर्ती के साथ ना इंसाफी हुई है, हम उसकी सपोर्ट में खड़े हैं"

राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान कहा, "यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता."

राणे के इस बयान की शिवसेना ने कड़ी निंदा की है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुंबई और कई अन्य स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राणे को ‘कोम्बडी चोर’ (चिकन चोर) बताया गया है.  गौरतलब है कि करीब पांच दहाई पहले चेंबूर में राणे पॉल्ट्री की दूकान चलाते थे. इसके अलावा एक खबर के मुताबिक राणे के खिलाफ नासिक में FIR भी दर्ज कराई गई है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राणे पहले शिवसेना में थे, जो बाद में कांग्रेस में आ गये और फिर, 2019 में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news