Maharashtra Politics: क्या नवाब मलिक के नॉमिनेशन के बाद BJP में दरार? भड़की प्रियंका चतुर्वेदी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2493849

Maharashtra Politics: क्या नवाब मलिक के नॉमिनेशन के बाद BJP में दरार? भड़की प्रियंका चतुर्वेदी

Maharashtra Politics: बीजेपी लगातार डिप्टी सीएम अजित पवार पर नवाब मलिक को टिकट न देने का दबाव बना रही थी. इसके चलते उन्होंने शुरुआत में नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया.

Maharashtra Politics: क्या नवाब मलिक के नॉमिनेशन के बाद BJP में दरार?  भड़की प्रियंका चतुर्वेदी

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन 2024 के लिए NCP नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने आज यानी 29 अक्तूबर को अपना नॉमिनेशन फाइल किया है. जिसके बाद उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और अजित पवार का आभार भी जताया. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) द्वारा नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से अपना उम्मीदवार बनाए जाने के बाद महायुति गठबंधन के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. यह सीट पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया के पास है. वे इस सीट पर शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल को 'आधिकारिक' उम्मीदवार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सोमैया ने पोस्ट किया, "महायुति (शिवसेना) का मानखुर्द शिवाजी नगर से आधिकारिक उम्मीदवार बुलेट पाटिल हैं. हम वोट जिहाद, आतंकवाद का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों को हराने के लिए लड़ेंगे."

MVA गठबंधन की सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा है कि देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले लोग कहां चले गए?

प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, ''दाऊद का साथी' अब आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस का करीबी हो गया है, 'दाऊद का दोस्त' अब आधिकारिक तौर पर बीजेपी की अगुआई वाली गठबंधन में इलेक्शन लड़ रहा है. देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले आज कहां हैं?'' 

नॉमिनेशन फाइल करने के बाद क्या बोले नवाब मलिक
वहीं, नॉमिनेशन फाइल करने के बाद नवाब मलिक ने पत्रकारों को संबोधित किया है और अपनी जीत का दावा भी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, "आज मैंने एनसीपी कैंडिडेट के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. मैंने निर्दलीय कैंडिडेट्स के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे दाखिल किया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक कैंडिडेट हूं."

उन्होंने आगे कहा कि मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं. उन्हें मुझ पर भरोसा है. बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से जीतेंगे.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीजेपी लगातार डिप्टी सीएम अजित पवार पर नवाब मलिक को टिकट न देने का दबाव बना रही थी. इसके चलते उन्होंने शुरुआत में नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया. इसके बाद नवाब मलिक ने भी निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया.

महाराष्ट्र बीजेपी चीफ ने किया विरोध का ऐलान
नवाब मलिक के नॉमिनेशन फाइल करने के बाद जब इस बारे में पत्रकारों ने महाराष्ट्र बीजेपी चीफ आशीष शेलार से सवाल किया तो, उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि हम किसी दाऊद समर्थक को कैंडिडेट नहीं बना सकते हैं.

Trending news