Nirmala Sitharaman Daughter Wedding: सीतारमण की बेटी की सादगी से हुई शादी, करीबी रिश्तेदार और दोस्त हुए शामिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1730597

Nirmala Sitharaman Daughter Wedding: सीतारमण की बेटी की सादगी से हुई शादी, करीबी रिश्तेदार और दोस्त हुए शामिल

Nirmala Sitharaman Daughter Wedding: देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी ने बेंगलुरु में अपने घर पर शादी कर ली. ये शादी बिल्तकुल ही साधारण तरीके से हुआ. 

Nirmala Sitharaman Daughter Wedding: सीतारमण की बेटी की सादगी से हुई शादी, करीबी रिश्तेदार और दोस्त हुए शामिल

Nirmala Sitharaman Daughter Wedding: देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी ने बेंगलुरु में अपने घर पर शादी कर ली. ये शादी बिल्तकुल ही साधारण तरीके से हुआ. शादी में कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे.सबसे खास बात इस शादी की यह रही कि कोई भी राजनीतिक नेता को इस शादी में आमंत्रित नहीं किया गया था.

वित्तमंत्री की बेटी वांगमयी ने गुजरात के रहने वाले प्रतीक के साथ  ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार शादी की. इस शादी में दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए उडुपी अदामरू मठ के संत मौजूद रहे. ये शादी आदमरू मठ के वैदिक क्रम में हुई.

 गुलाबी साड़ी में नजर आई 
शादी में वांगमयी ने गुलाबी साड़ी पहने नजर आ रही थीं. और पति प्रतीक सफेद शॉल के साथ पंच पहने हुए थे. और शादी में वित्त मंत्री सीतारमण ( Finance Minister of India  Nirmala Sitharaman ) नीले रंग के साड़ी के साथ चमकीले ब्लाउज में दिखी.

पेशे से पत्रकार है वांगमयी
पेशे से पत्रकार है वांगमयी.और इन्हेंने दिल्ली विश्वविद्दालय से बीए और एमए किया है. और साथ ही नॉर्थवेस्टर्न मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है.और वांगमयी ने द वॉइस ऑफ फैशन, लाइव मिंट,  और द हिंदू जैसे संस्थानों के साथ काम किया है. 

Trending news