गडकरी का बड़ा ऐलान, अगले साल तक खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा, आएगी नई तकनीक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam868128

गडकरी का बड़ा ऐलान, अगले साल तक खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा, आएगी नई तकनीक

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बड़ा एलान किया है.

फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हुकूमत अगले एक साल के अंदर तमाम तरह के टोल प्लाजा को ख़त्म करने के मंसूबे पर काम कर रही है. नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी की मदद से उतना ही टोल चुकाना होगा, जितना वे सड़क पर चलेंगे.

मामला ये है कि बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में टोल प्लाजा का मुद्दा उठाया था, इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार अगले एक साल के अंदर तमाम तरह के टोल ख़त्म करने के मंसूबे पर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: West Bengal Election: डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास भी होगा, जीवन भी आसान बनेगा: PM मोदी

नितिन गडकरी ने कहा कि गुज़श्ता हुकूमत में सड़क मंसूबों के ठेके थोड़ी मलाई डालने के लिए ऐसे नगर की सीमाओं पर कई टोल प्लाजा बनाए गए, ये यकीनी तौर पर गलत और नाइंसाफ़ी है, हुकुमत इसे हटाने पर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने क्यों कहा सोशल मीडिया को अलविदा, खुद बताई वजह, देखिए VIDEO

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टोल प्लाजा की जगह सरकार अब ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जिसमें आप हाईवे पर जहां चढ़ेंगे, वहां जीपीएस की मदद से कैमरे द्वारा फोटो लिया जाएगा और जहां आप उतरेंगे वहां की फोटो ली जाएगी, फिर इस तरह उतनी दूरी का टोल देना होगा.

नितिन गडकरी ने कहा कि टोल खत्म करने का मकसद है टोल गेट का खत्म करना. सरकार फिलहाल एक ऐसी टेक्नॉलोजी पर काम कर रही है जिसके इस्तेमाल से आप के सफर को आसान बनाया जाएगा. जहां आप हाईवे पर दाखिल होते जीपीएस की मदद से आपक तस्वीर ली जाएगी. जहां से आप हाीवे से बाहर निकलते हैं वहां से भी आपकी तस्वीर ली जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब है कि जब भी आज हाईवे पर सफर करते हैं या सड़क का इस्तेमाल करते हैं तो आप को एक ही टोल टैक्स अदा करना होगा. 

Zee Salam Live TV:

Trending news