आमिर खान की इस पोस्ट के बाद लोगों ने अपना-अपना दिमाग लगाया कि आखिर क्यों आमिर खान सोशल मीडिया छोड़ने को मजबूर हुए.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने पिछले दिनों सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने जन्मदिन के अगले दिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख कर कहा था कि यह मेरा आखिरी पोस्ट है. ये देखते हुए कि मैं बहुत एक्टिव हूं. मैंने फैसला लिया कि मैं ये दिखावा बंद कर दूं.
यह भी पढ़ें: Babita Phogat की ममेरी बहन ने की आत्महत्या, कुश्ती का फाइनल मैच हारने से लगा गहरा सदमा
आमिर खान की इस पोस्ट के बाद लोगों ने अपना-अपना दिमाग लगाया कि आखिर क्यों आमिर खान सोशल मीडिया छोड़ने को मजबूर हुए. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों आमिर खान ने सोशल मीडिया छोड़ा. उन्होंने खुद यह मीडिया कर्मियों से बात करते बताया कि मैं वैसी भी सोशल मीडिया पर था ही कहां. मैं तो अपनी धुन में रहता हूं.
यह भी पढ़ें: आंखें न होने के बावजूद बड़े-बड़े केस लड़ता है यह वकील, जानिए कैसे तय किया सफर
आमिर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आप लोग अपनी थियोरी मत लगाएं, मैं सोशल मीडिया पर हूं कहां. मैं वैसे भी सोशल मीडिया पर डालता नहीं हूं. अपनी धुन में रहता हूं. पहले भी फिल्मों के बारे में तो बताता ही था. अब ऐसे में मीडिया का किरदार अधिक बढ़ गया है, उनके माध्यम से फिल्मों से जुड़ी खबरें पहुंचेंगी.'
यह भी पढ़ें: लाउडस्पीकर के साथ अजान से नींद में पड़ता है खलल: जानिए क्या कहता है कानून
आमिर खान ने अपने बर्थडे के अगले दिन इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था,"मेरे दोस्तों, मेरे बर्थडे पर मुझे मुबारकबाद देने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया. आपकी तरफ से मिली मुबारकबाद से मेरा दिल भर आया. उन्होंने लिखा कि एक खबर और भी है कि यह मेरा आखिरी पोस्ट होगा. उन्होंने कहा कि मैं इस दिखावे को अब यहीं खत्म करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हम अब पहले की तरह कम्युनिकेट करेंगे."
यह भी पढ़ें: नौकरानी के घर हुई मौत पर दुख जाहिर करने पहुंचे जैकी श्रॉफ, दिल छू लेगी तस्वीर
साथ ही उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शन (AKP) अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब आप सभी को मुझसे और मेरी फिल्मों से जुड़ी सभी अपडेट्स इस अकाउंट के जरिए मिलती रहेंगी.
ZEE SALAAM LIVE TV