हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह बिखरा हुआ है और अब दक्षिण भारत से भाजपा का उदय होगा.
Trending Photos
हैदराबादः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इतवार को कहा कि अगले 30-40 सालों तक मुल्क में भाजपा का शासन रहेगा और इस दौरान भारत ‘विश्वगुरु’ बन जाएगा. वहीं, हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान पास राजनीतिक प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए अमित शाह ने विपक्षी दलों को बिखरा हुआ बताया. शाह ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि मुल्क की प्रमुख विपक्षी पार्टी में लोकतंत्र कायम करने के लिए उसके अपने ही सदस्य संघर्ष कर रहे है, लेकिन ‘गांधी परिवार’ डर की वजह से पार्टी के सद्र का चुनाव नहीं करा रही है. वहीं, उदयपुर में कन्हैयालाल के कत्ल पर राजनीतिक प्रस्ताव में किसी प्रकार का भाजपा के प्रस्ताव में जिक्र नहीं किया गया है.
‘‘कांग्रेस को ’मोदी फोबिया’ हो गया है’’
शाह ने राजनीति में जातिवाद, वंशवाद और तुष्टीकरण को ’अभिशाप’ बताते हुए कहा कि मुल्क को इतने साल तक जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, उसकी जड़ में यही सब थे. उन्होंने देश की सियासत से वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को उखाड़ फेंकने की अपील की. शाह ने कहा कि आज कांग्रेस हताशा और निराशा में केंद्र सरकार की हर कल्याणकारी योजना की मुखालफत करती है, वह चाहे सर्जिकल स्ट्राइक और एअर स्ट्राइक हो, कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति हो या फिर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण को लेकर चलाई गई मुहिम हो. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को ’मोदी फोबिया’ हो गया है. वह देशहित के सभी फैसले का विरोध करने लगी है.
On the 1st day of our National Executive Committee meeting, we discussed economic resolution. Today, on the 2nd day, it was the turn to discuss political resolution. HM Amit Shah moved the resolution&it was passed unanimously: Assam CM Himanta Biswa Sarma, in Hyderabad, Telangana pic.twitter.com/71mzIUnchF
— ANI (@ANI) July 3, 2022
भगवान शंकर की तरह मोदी ने विष गले में उतार लिया
शाह ने अपने खिताब के दौरान गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चीट का जिक्र किया और इसे तारीखी करार देते हुए कहा कि राजनीति से प्रेरित इस मामले के खिलाफ मोदी ने 19 साल तक लड़ाई लड़ी, लेकिन एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर की तरह मोदी विष गले में उतार लिया. एसआईटी की पूछताछ का सामना किया. अपमान सहा लेकिन संविधान के प्रति निष्ठा कायम रखी.’’ कांग्रेस के साबिक सद्र राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ प्रर्वतन निदेशालय द्वारा उनसे हुई पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन कर ‘‘ड्रामा’’ किया.
इन राज्यों में भाजपा परिवारों के शासन को हराएगी
शाह ने यह भी दावा किया कि भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में परिवारों के शासन को हराएगी और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और उन सभी राज्यों में भी सत्ता में आएगी, जहां पार्टी की हालत कमजोर है. बैठक में यह ‘सामूहिक उम्मीद’ दिखी कि भाजपा का अगले दौर का विकास दक्षिण भारत से होगा. उदयपुर में कन्हैयालाल के कत्ल पर राजनीतिक प्रस्ताव में किसी प्रकार का जिक्र न किए जाने से जुड़े सवालों पर भाजपा ने कहा कि इतना बड़ा देश है और हर घटना पर हम चर्चा कर सकते हैं, लेकिन मुद्दा है कि इसके पीछे मूल कारण क्या है? अगर कांग्रेस ने देश में तुष्टीकरण की राजनीति की शुरुआत न की होती तो आज हम उदयपुर की घटना या इस प्रकार की किसी घटना का जिक्र नहीं कर रहे होते.’’
Zee Salaam