एक तरफ जहां, राणे की फौरन गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ता मुंबई में आपस में भिड़ पड़े.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र के वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे के लेकर मरकज़ी वज़ीर नारायण राणे के काबिले एतराज़ बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां, राणे की फौरन गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ता मुंबई में आपस में भिड़ पड़े. बल्कि दोनों फरीकों को वहां से मुंतशिर करने के लिए पुलिस को लाठियां तक बरसानी पड़ी. बताया जा रहा है कि दोनों फरीकों में भिड़ंत उस वक्त हुई जब शिवसेना कार्यकर्ता राणे के घर तक मार्च निकाल रहे थे.
हीं, इस पूरे मामले पर नारायण राणे ने कहा है कि उन्हें गिरफ्तारी को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है और उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया है. वहीं, नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने सीएम के खिलाफ काबिले एतराज़ बयान देने के मामले में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी करने का हुक्म जारी किया है.
#WATCH | Maharashtra: A clash breaks out amid Shiv Sena workers, BJP workers and Police in Mumbai as Shiv Sena workers marched towards Union Minister Narayan Rane's residence.
Union Minister Narayan Rane had given a statement against CM Uddhav Thackeray yesterday. pic.twitter.com/TezjDGGqAb
— ANI (@ANI) August 24, 2021
क्यों मच रहा है बवाल?
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को खिताब करते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाषण के बीच में वह अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस को कितने साल हुए हैं. राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान कहा, "यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता."
शिवसेना सांसद ने लिखा PM मोदी को खत
इसके अलावा शिवसेना सांसद विनायक राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ इस टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंत्री नारायण राणे को हटाने का अनुरोध किया. उन्होंने अपने खत में लिखा है कि नारायण राणे के ज़रिए इस्तेमाल की गई भाषा निंदनीय है और अगर कोई इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता है तो उसे पद पर बने रहने का हक नहीं है.
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लगाए चिकन चोर के पोस्टर
केंद्रीय मंत्री राणे (Narayan Rane) के इस बयान की शिवसेना (Shiv Sena) ने सख्त मजम्मत की है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राणे को 'कोम्बडी चोर' (चिकन चोर) बताया गया है. गौरतलब है कि करीब पांच दहाई पहले चेंबूर में राणे पॉल्ट्री की दूकान चलाते थे.
Zee Salaam Live TV: