Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद अब कर्फ्यू लगा हुआ है. कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. आम जनता के बीच अब भी डर का माहौल है. जानें पूरी डिटेल
Trending Photos
Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा को आज तीन दिन हो गए हैं. फिलहाल इलाके में शांति दिख रही है, लेकिन सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. ऐसे में नूंह समेत पलव , सोहना पटौदी और मानेसर में इंटरनेट सेनाओं को 5 अगस्त तक बंद किया हुआ है. अलग-अलग जगहों पर हुई इन हिंसाओं में 6 लोगों की जान जा चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये हिंसा मोनू मानेसर के जुलूस में शामिल होने की खबर को लेकर हुई. बता दें मोनू मानेसर वही शख्स है जो नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में फरार चल रहा है. हालांकि मोनू ने वीडिया जारी करते हुए कहा है कि उसका इस हिंसा से कोई लेना देना नहीं है.
हरियाणा से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और हिंसा को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी आरोपी बचकर नहीं जाएगा. जिसने नुकसान किया है उसे इसका भुगतान करना होगा. अभी तक इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और उनसे सवाल जवाब हो रहा है. बता हिरायाणा सरकार ने इस हिंसा को सुन्योजित बताया है.
नूंह में लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. कर्फ्यू लगने के कारण आम लोग काफी स्ट्रेस में भी हैं. एक स्थानीय महिला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि डर का माहौल है. सुबह बाहर निकली तो लगातार डर लग रहा था कि कहीं कोई पीछे से न आ जाए. हमारा रोड के पास मकान है, रात में सोते हुए भी डर लगता है.
#WATCH | Locals feel distressed after curfew in Haryana's Nuh district following clashes between two groups.
A local says, "We are facing trouble when it comes to procuring ration items...There is an atmosphere of fear around. We are not sending the children outside...We are… pic.twitter.com/SaIIJqAarL
— ANI (@ANI) August 3, 2023
वहीं एक मंडी में काम करने वाला शख्स कहता है कि 2 दिन से कोई भी मंडी में नहीं आया है. अगर कोई आएगा ही नहीं तो हम कहां से खाएंगे. सब्जी पड़ी हुई खराब हो रही हैं. पैसा नहीं आ रहा है, ऐसे में हम घर का खर्चा कहां से चलाएंगे, इसके अलावा हमारा कोई काम नहीं है, केवल सब्जी का ही काम करते हैं.
Another local says, "I deal in selling vegetables but for the past 2-3 days the sales have been affected...If customers don't come, how will we earn a living? Since nobody is coming, the vegetables are getting spoiled. We are very troubled..." pic.twitter.com/UVf5VgWncQ
— ANI (@ANI) August 3, 2023
मनोहर लाल खट्टर के बयान पर आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है. सीएम के बयान का एक हिस्सा आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. जिसमें खट्टर कहते दिख रहे हैं कि इतनी बड़ी आबादी है ऐसे में पुलिस हर किसी की रक्षा नहीं कर सकती है. सीएम के इस बयान पर आम आदमी पार्टी कहा- "हरियाणा में रहना है तो खुद करें अपनी जान की रक्षा! हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को साफ कह दिया है कि "सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती है. BJP सरकारें अगर लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकती तो दीमक की तरह कुर्सी से क्यों चिपकी हुई हैं?
Haryana CM @mlkhattar ने लोगों को साफ कह दिया है कि "सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती है।"
BJP सरकारें अगर लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकती तो दीमक की तरह कुर्सी से क्यों चिपकी हुई हैं?
पहले BJP ने Manipur जलाया,… pic.twitter.com/pkAsnMjiyp
— AAP (@AamAadmiParty) August 2, 2023
आप ने आगे कहा "पहले BJP ने Manipur जलाया, फिर Haryana जलाया, आगे कोई तीसरा राज्य जला डालेंगे, जहाँ भी भाजपाई 'डबल इंजन' की सरकार है वहाँ जनता की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. जो सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती उसे सत्ता पर बैठने का कोई हक नहीं है. कृपया BJP शासित राज्य में अपने जान-माल की सुरक्षा ख़ुद करें.