Omicron variant: डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि अब तक 77 देशों ने ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों की खबर मिली है. लेकिन हकीकत यही है कि इससे ज्यादा देशों में यह वेरिएंट फैल चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron variant) दुनिया भर में बड़ी तेज़ी से फैल रहा है. नई रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 77 मुल्कों में इस वेरिएंट के मिलने की तस्दीक हो चुकी है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने बताया है कि अब तक दुनिया के 77 देशों ने अपने यहां इस वेरिएंट के पाए जाने की तस्दीक ही है. साथ-साथ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इस बात का भी अंदेशा ज़ाहिर किया है कि 77 से ज्यादा देशों में ये फैल सकता है.
हकीकत में 77 से ज्यादा देशों में फैल चुका है ओमीक्रॉन
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि अब तक 77 देशों ने ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों की खबर मिली है. लेकिन हकीकत यही है कि इससे ज्यादा देशों में यह वेरिएंट फैल चुका है. उन्होंने ये भी कहा है कि पिछले तमाम वेरिएंट के मुकाबिले इस वेरिएंट का फैलाव बड़ी तेज़ी से हो रहा है.
ये भी पढ़ें: खुलकर सामने आई Virat Kohli और Rohit Sharma की अनबन! इस दिग्गज ने दे डाली यह नसीहत
बूस्टर डोज के खिलाफ नहीं डब्ल्यूएचओ
बूस्टर डोज के बारे में अपने रद्देअमल का इज़हार करते हुए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि हम बूस्टर डोज के खिलाफ नहीं है. लेकिन हम चाहते हैं कि दुनिया के तमाम मुल्कों में वैक्सीन की फराहमी हो. हमारी पहली तरजीह लोगों की जान बचाना है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ को इस बात की चिंता है कि इस तरह के कार्यक्रम कोविड वैक्सीन जमाखोरी को दोहराएंगे जो हमने इस साल देखी है, और इससे असमानता बढ़ेगी.
ओमीक्रॉन से पहली मौत ब्रिटेन में
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक दुनिया भर में 8500 से ज्यादा लोग ओमीक्रॉन के मुतास्सिर पाए गए हैं. वहीं, अब तक ओमीक्रॉन के कारण ब्रिटेन में एक शख्स की मौत भी हो चुकी है. ओमीक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या ब्रिटेन में हैं, जहां पर 3100 लोगों को इस वेरिएंट ने अपना शिकार बनाया है.
दक्षिण अफ्रीका में 770 लोग ओमीक्रॉन वेरिएंट की चपेट में
जबकि यूरोपीय देश डेनमार्क में 2400 से अधिक और नॉर्वे में 900 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका में 770 लोग ओमीक्रॉन वेरिएंट की चपेट में आए हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने पंजाब में मौजूद हिंदू मंदिर आने के लिए 112 भारतीयों को वीजा जारी किया
पाकिस्तान में भी ओमीक्रॉन ने दी दस्तक
भारत में पहले ही ओमीक्रॉन के मामले पाए गए हैं. अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी ओमीक्रॉन ने दस्तकी दे दी है. कल सोमवार कराची में एक मरीज ओमीक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल (एकेयूएच) ने बताया कि जीन सिक्वेंसिंग के माध्यम से एक मरीज में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता चला है.
Zee Salaam Live TV: