Twang Clash: तवांग के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, पूछा चुभने वाला सवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1495110

Twang Clash: तवांग के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, पूछा चुभने वाला सवाल

Twang Clash: तवांग मामले में कांग्रेस केंद्र सरकार को घेर रही है. आज संसद के परिसर में पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से कई मुद्दों पर कड़े सवाल पूछे.

Twang Clash: तवांग के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, पूछा चुभने वाला सवाल

Twang Clash: तवांग मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि सरकार इस मामले में खुलकर बात नहीं कर रही है. आपको बता दें हाल ही में एलएसी के पास तवांग में भारतीय और चीन के सैनिकों में झड़प हुई थी. चीन के सैंकड़ों सैनिक बॉर्डर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी भारतीय सेनिकों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कुछ जवानों के घायल हुए थे. अब इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष पीएम मोदी को घेर रहा है. कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रही है.

सोनिया गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार अडिग है और इस मामले में चर्चा नहीं करना चाहती है. जनता और सदन वास्तविक स्तिथि जानने मे असमर्थ हैं. सरकार क्यों चीनी अतिक्रमण का वित्तीय जवाब नहीं दे रही है. वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विपक्ष तवांग मामले में बातचीत की मांग कर रहा है. सरकार लोगों के लिए जवाबदेह है और हम सब देश की हिफाजत के लिए खड़े हैं. सीमा पर क्या हालात हैं और जून 2020 में हमारे 20 जवान क्यों मारे गए थे.

संसद परिसर में प्रदर्शन

तवांग मामले को लेकर पूरा विपक्ष एक हो गया है. वे लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और मामले की डिटेल जानकारी मांग रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि चीन जिस तपह घुसपैठ कर रहा है वह एक चिंता का मामला है. आज ससंद में तवांग मामले को लेकर सोनिया गांधी और दूसरे विपक्षी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नेताओं ने हाथों में फ्लैक्स थामे हुए थे. जिसपर लिखा था चीन पर चुप्पी कप तोड़ेंगे मोदी जी. इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने तवांग के अलावा कई और मुद्दों को भी उठाया हुआ था.
 

Zee Salaam Live TV

Trending news