Telangana Election: तीसरा मोर्चा बनाने के मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की तारीफ की और कहा कि वह कयादत करते हैं तो बहुत काम हो सकता है.
Trending Photos
Telangana Election: AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने साफ बयानों के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इसी साल तेलंगाना में विधानसभा इलेक्शन होने वाले हैं. इसी के पेशे नजर यहां पर तमाम नेशनल और लोकल पार्टियां सरगर्म हैं. इसी ताल्लुक से तीसरे मोर्चे की बात पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह चाहते हैं कि तीसरा मोर्चा बनना चाहिए.
तीसरे मोर्चे की कयादत करें केसीआर
मीडिया से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री से कहता रहा हूं कि वे इसकी कयादत करें. हर राज्य में कई सियासी पार्टी हैं, नेता हैं, जो तैयार हैं और अगर मुख्यमंत्री KCR करते हैं, तो बहुत काम किया जा सकता है."
VIDEO | "I have been telling the Telangana CM to take lead in this. There are several political parties, leaders in every state who are ready and if CM KCR takes lead, then plenty of work can be done," says AIMIM chief @asadowaisi on the possibility of formation of a Third Front. pic.twitter.com/KJwuWztCW0
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2023
मुख्यमंत्री केसीआर की तारीफ की
असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की तारीफ करते हुए कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस दलितों के लिए जिस स्कीम को देने का वादा कर रही है, वह पहले से तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की तरफ से चलाई जा रही है. तेलंगाना में SC/ST परिवारों को 12 लाख रुपये की मदद देने के चुनावी वादे के ताल्लुक से ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना में पहले से ही 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ दो लाख रुपये बढ़ाने की बात कर रही है.
कांग्रेस सिर्फ कॉपी करती है
ओवैसी ने कहा कि "पहले से तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव 10 लाख रुपये दे रहे हैं और कांग्रेस सिर्फ 2 लाख रुपये बढ़ाने का वादा कर रही है. चंद्रशेखर पहले से ही दलितों के लिए ये स्कीम लेकर आए हैं, कांग्रेस सिर्फ इसे कॉपी कर रही है. यह कहा जाता है कि नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है."