पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी ऐसी गेंद कि हैल्मेट के हो गए दो टुकड़े, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam889639

पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी ऐसी गेंद कि हैल्मेट के हो गए दो टुकड़े, देखिए VIDEO

क्रिकेट के खेल में आपने कई हादसों के बारे में सुना होगा या फिर देखें होंगे लेकिन क्या कभी हेल्मेट के दो टुकड़े होते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो हम आपको एक ऐसी ही हादसा दिखाने जा रहे हैं. इस समय पाकिस्तान औक जिम्बाब्वे के दरमियान टी-20 सीरीज चल रही है.

पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी ऐसी गेंद कि हैल्मेट के हो गए दो टुकड़े, देखिए VIDEO

नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में आपने कई हादसों के बारे में सुना होगा या फिर देखें होंगे लेकिन क्या कभी हेल्मेट के दो टुकड़े होते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो हम आपको एक ऐसी ही हादसा दिखाने जा रहे हैं. इस समय पाकिस्तान औक जिम्बाब्वे के दरमियान टी-20 सीरीज चल रही है. सीरीज के पहले मुकाबिले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को शिकस्त दे दी. 

यह भी पढ़ें: 6 दिन से बेड के लिए भटक रहे मज़दूर की Sonu Sood ने की इस तरह मदद, देखिए VIDEO

वहीं दूसरे मैच में छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान पर तारीखी जीत दर्ज की लेकिन इस मैच को देखने वालों की धड़कने तब थम गईं जब पाकिस्तान गेंदबाज की एक गेंद से जिम्बाब्वे के बल्लेबाज का हैल्मेट दो टुकड़ों में बंट गया. दरअसल पाकिस्‍तान के लिए डेब्‍यू कर रहे तेज गेंदबाज अरशद इकबाल इतनी घातक बाउंसर डाली कि जिम्‍बाब्‍वे के बल्‍लेबाज तिनाशे कामुनहुकाम्‍वे के अलावा हर कोई डर गया था. 

क्योंकि बल्लेबाज ने जो हेलमेट पहना हुआ था उसकी एक लेयर उतर कर नीचे गिर गई थी. मैदान पर मौजूद पाकिस्‍तानी खिलाड़ी भागे-भागे बल्लेबाज की तरफ आए और फौरन ही जिम्‍बाब्‍वे टीम के फीजियोथेरेपिस्‍ट भी पहुंच गए और बल्‍लेबाज की जांच की. वहीं पर कनकशन टेस्‍ट हुआ, जिसमें किसी तरह की गंभीर चोट की बात सामने नहीं आई और खेल जारी रहने दिया गया.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news