Pawan Singh: आम चुनाव 2024 के नतीजे आज ऐलान हो रहे हैं. इस बीच वोटों की गिनती जारी है. बिहार में 40 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जहां वोटों की गितनी जारी है. बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं, यहां NDA और INDIA गठबंधन के बीच मुकाबला है. इस बीच इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है.
Trending Photos
Bihar Loksabha Chunav Result 2024: आम चुनाव 2024 के नतीजे आज ऐलान हो रहे हैं. इस बीच वोटों की गिनती जारी है. बिहार में 40 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जहां वोटों की गितनी जारी है. बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं, यहां NDA और INDIA गठबंधन के बीच मुकाबला है. इस बीच इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. काराकाट से लोकसभा उम्मीदरवार और भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पीछे चल रहे हैं. वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव भी करीब 3000 वोट पीछे चल रहे हैं.
बिहार के 35 सीटों का रुझान
वहीं, बिहार में अब तक 35 सीटों का रुझान आ गए हैं, जिसमें 13 सीटों पर भाजपा, 9 सीटों पर जदयू, 3 सीटों पर आरजेडी और 2 सीटों पर कांग्रेस की बढ़त है. इसके अलावा 8 सीटों पर दूसरे कैंडिडेट आगे चल रहे हैं, जिसमें चिराग पासवान की पार्टी शामिल है.
सारण से रोहिणी आचार्य पीछे
वहीं, सारण (छपरा) लोकसभा सीट से बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पीछे चल रही है. लेकिन यहां कांटे की टक्कर है. रोहिणी आचार्य महज 300 वोटों से पीछे चल रही हैं. वहीं, शिवहर लोकसभा सीट से जदयू कैंडिडेट लवली आनंद आगे चल रही हैं. जबकि राजद कैंडिडेट रितु जायसवाल पीछे चल रही हैं. अभी तक लवली आनंद को 41,002 वोट मिले हैं. वहीं राजद कैंडिडेट को 34,485 वोट मिले हैं.