28 अगस्त 1961 को मुंबई में दीपक तिजोरी का जन्म हुआ था, वे किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं.
वे फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता बनने की चाहत से आए थे, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें केवल साइड रोल ही मिले. लेकिन फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.
दीपक तिजोरी ने 1988 में फिल्म 'तेरा नाम मेरा नाम' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
दीपक तिजोरी ने 1988 में फिल्म 'तेरा नाम मेरा नाम' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
मगर उन्हें शोहरत 1990 में आई सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' से मिली.
एक टीवी शो में दिए इंटरव्यू में दीपक ने बताया था कि फिल्म 'आशिकी' के बाद उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं बनी. उन्होंने इस फिल्म में दोस्ती की ऐसी मिसाल कायम की थी, कि उन्हें फिल्म के बाद कोई गर्लफ्रेंड ही नहीं मिली.
अपने दौर में दीपक ने कई बड़ी फिल्मे की, जिसमें तेरा नाम मेरा नाम, पहला नशा, जो जीता वही सिकंदर, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, क्रोध, फरेब, और बादशाह शामिल हैं.
दीपक तिजोरी ने एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमाई है. उन्होंने टॉम डिक और हैरी, ऊप्स, फॉक्स और खामोशी-खौफ की एक रात जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़