चेहरे पर निखार लाने के लिए अक्सर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल किया करते हैं. गुलाब जल में बहुत से ऐसे गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मददगार साबित होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें गुलाब जल में मिलाकर लगा लेने से त्वचा को नुकसान पहुंचता हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.
गुलाब जल में कभी भी एसेंशियल ऑयल को मिलाकर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपको एलर्जी या अस्थमा की परेशानी हो सकती है.
गुलाब जल में कभी भी विच हेजल को मिलाकर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से चेहरा ड्राई हो सकता है साथ ही आप इरिटेट भी हो सकते हैं.
बेकिंग सोडा और गुलाब जल भी एक साथ नहीं लगाने चाहिए. इन्हें एक साथ लगाने से समस्या हो सकती है.
कभी भी विनेगर के साथ गुलाब जल को मिलाकर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से पीएच लेवल बढ़ जाता है और त्वचा के खराब होने का डर रहता है.
लेकिन अगर आप विनेगर और गुलाब जल को अलग लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे पर हो रहे, दाग-धब्बों से आराम मिलता है.
नींबू का रस वैसे तो बहुत अच्छा होता है, लेकिन इसमें गुलाब जल को मिलाकर लगा लेने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़