साल 2023 खत्म होने वाला है. लोग हर महीने में कहीं ना कहीं घूमने भी गए हैं. आज हम आपको बटाएंगे की भारत में लोग सबसे ज्यादा कहां घूमने गए हैं. आइए जानते हैं.
साल 2023 में लोगों ने सबसे ज्यादा मसूरी जाना पसंद किया है. मसूरी उत्तराखंड में है. वहां की सुंदर वादियां लोगों का दिल जीत लेती हैं.
शिमला एक बहुत ही सुंदर जगह है. यहां पर 2023 में काफी लोगों ने जाना पसंद किया है. वहां के सुंदर नजारे और बर्फ से लदे हुए पहाड़ों की बात ही अलग है.
मनाली एक बहुत प्यारी जगह है. यह हिमाचल में हैं. यहां पर घूमने की बहुत सी जगह है और वहां के पहाड़ों को देख हर कोई वहां जाना पसंद करता है.
नैनीताल एक बहुत ही सुंदर जगह है. यहां 2023 में काफी लोग घूमने गए थे, क्योंकि यहां के प्राकृतिक नजारे लोगों को खूब पसंद आए.
कुर्ग कर्नाटक में है. साल 2023 में लोगों ने वहां जाना खूब पसंद किया. वहां के सुंदर और शानदार नजारों की वजह से यह जगह लोगों को काफी पसंद आती है.
औली एक बहुत सुंदर जगह है. इस जगह को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. औली उत्तराखंड में है. साल 2023 में लोगों ने यहां जाना बेहद पसंद किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़