Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam834887
photoDetails0hindi

2 दिन की बच्ची को दुपट्टे में बांधकर सीवर के होल फेंका, फिर इस तरह बची जान

रामपुर: उत्तर प्रदेश का रामपुर (Rampur) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल यहां पर एक शख्स ने नवजाब बच्ची को सीवर के होल फैंक दिया. इस वारदात के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. 

1/5

जानकारी के मुताबिक रामपुर में पहाड़ी गेट पास आसरा कॉलोनी में किसी ने एक नवजात बच्ची को सीवर में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि बच्ची को दुपट्टे में लपेटकर सीवर के होल में फेंका गया था. 

2/5

जैसे ही आस-पास के लोगों के इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंचे और वक्त रहते बच्ची को निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया.

3/5

स्थानीय लोगों की तरफ से वक्त रहते बच्ची को बाहर निकालने से बच्ची फिलहाल पूरी तरह खतरे से बाहर है, हालांकि उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

4/5

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि आसरा कॉलोनी में 2 दिन की नवजात बच्ची मिली. जिसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया, फिलहाल बच्ची ठीक है उसका इलाज चल रहा है. 

5/5

हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि बच्ची को किसने सीवर में फेंका था और फेंकने वाला परिवार का सदस्य था या फिर कोई उसे चोरी करके लाया था. पुलिस बच्ची के माता पिता की तलाश की जा रही है.