PM Modi Speech on Manipur: लाल किले से मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1825410

PM Modi Speech on Manipur: लाल किले से मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

PM Modi Speech on Manipur: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा का भी जिक्र किया. आइये जानते हैं क्या बोले पीएम मोदी

PM Modi Speech on Manipur: लाल किले से मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

PM Modi Speech on Manipur: पीएम नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्रचीर से भाषण दिया. इस खास मौके पर उन्होंने मणिपुर मामले को लेकर भी बयान दिया. आपको जानकारी के लिए बता दें मणिपुर में कई महीनों से हिंसा हो रही है, जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और  रेप की भी घटनाएं भी सामने आई हैं. इस मसले को लेकर लाल किले से पीएम मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मणिपुर में शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है.

शांति से होगा मणिपुर का हल

लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर का हल केवल शांति से हो सकता है. पीएम मोदी कहते हैं- ''पिछले कुछ हफ्तों में नॉर्थ ईस्ट खासकर मणिपुर में हिंसा के दौर में कई लोगों की जान चली गई और मां-बेटियों के सम्मान को भी काफी ठेस पहुंची, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शांति की खबरें आ रही हैं. देश मणिपुर के साथ है.'' पीएम मोदी आगे कहते हैं- "मणिपुर के लोगों को पिछले कुछ दिनों में बहाल हुई शांति को आगे बढ़ाना चाहिए. समाधान का रास्ता मणिपुर में शांति से ही निकलेगा."

मणिपुर हिंसा

आपको जानाकारी के लिए बता दें मणिपुर में कई महीनों से हिंसा जारी है. जिसमें सौकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई घरों को जला दिया गया है और महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं भी रिपोर्ट की गई हैं. इस मामले को कंट्रोल करने के लिए भारी संख्या में सिक्टोरिटी फोर्सेेज को मणिपुर भेजा गया है.

पीएम मोदी ने अलग-अलग जगह हो रही लैंडस्लाइड और भारी बारिश से हो रहे नुकसान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा- “इस साल, देश के कई राज्यों में अकल्पनीय संकट देखा गया है. मैं सभी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि राज्य और केंद्र सरकारें इस चुनौती से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगी.

Trending news