Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी- वैक्सीन से न डरें, मेरी मां ने भी दोनों डोज लगवाई हैं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam929386

Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी- वैक्सीन से न डरें, मेरी मां ने भी दोनों डोज लगवाई हैं

पीएम मोदी ने कहा- जब बात Tokyo Olympics की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जी (Milkha Singh) जैसे लेजेंड्री एथलीट को कौन भूल सकता है.

File PHOTO

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी 27 अप्रैल को अपने माहाना रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के 78वें एपिसोड के दौरान देश को खिताब किया. इस दौरान पीएम मोदी ने महान एथलीट मिल्खा सिंह का जिक्र किया है. 

पीएम मोदी ने कहा- जब बात Tokyo Olympics की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जी (Milkha Singh) जैसे लेजेंड्री एथलीट को कौन भूल सकता है. कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया. जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का मौका मिला था. 

पीएम मोदी ने इस दौरान चैम्पियन की परिभाषा बताते हुए कहा कि जब Talent, Dedication, Determination और Sportsman Spirit एक साथ मिलते हैं, तब जाकर कोई champion बनता है. Tokyo जा रहे हमारे Olympic टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनकी जिंदगी बहुत प्रेरित करता है.

पीएम मोदी ने टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष रहा है, बरसों की मेहनत रही है. वो सिर्फ अपने लिए ही नहीं जा रहें बल्कि देश के लिए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आप #Cheer4India के साथ अपने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

पीएम मोदी ने इस दौरान पानी बचाने का पैगाम देते हुए कहा कि हमारे देश में अब मानसून का सीजन भी आ गया है. बादल जब बरसते हैं तो सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बरसते, बल्कि बादल आने वाली नस्लों के लिए भी बरसते हैं. इसलिए मैं जल संरक्षण को देश सेवा का ही एक रूप मानता हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन से जुड़ी अफवाह से दूर रहें. मेरी मां ने भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं. आप भी ना डरें. मैं चाहूंगा कि गांव की महिलाओं को, हमारी माताओं-बहनों को वैक्सीन लगावाने के लिए लोगों को समझाने के काम में ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहिए. कभी-कभी माताएं-बहनें बात कहती हैं तो लोग जल्दी मान जाते हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news