यह मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने की पुखरायां चैकी का है, जहां पुलिस दुर्गदासपुर गांव में किसी को पकड़ने गई थी. बाद में पुलिस के साथ उस औरत की झड़प हो गई.
Trending Photos
नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के सदर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर उस वीडियो को लेकर निशाना साधा है जिसमें एक पुलिसकर्मी एक महिला के कलेजे पर बैठा हुआ है. कानपुर देहात की पुलिस का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक दारोगा एक महिला के कलेजे पर दोनों टांगे क्रॉस कर बैठा है. इस हादसे की तस्वीर को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लिखा है कि, उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के मेहरबानी से कुछ पुलिस कर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश के सभी पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय है यह. यह मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने की पुखरायां चैकी का है, जहां पुलिस दुर्गदासपुर गांव में किसी को पकड़ने गई थी. बाद में पुलिस के साथ उस औरत की झड़प हो गई.
https://t.co/R6xsHpUV4r pic.twitter.com/oktTiMghWl
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) July 17, 2021
क्या कहती है मजलूम औरत
आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि उसके पति शिवम यादव को छोड़ने की एवज में रिश्वत नहीं चुकाए जाने से नाराज होकर दारोगा ने उसके साथ मारपीट की. महिला ने नामानिगारों से बातचीत में इल्जाम लगाया कि दारोगा महेंद्र पटेल ने उसे थप्पड़ मारा और यहां तक कि उसे जमीन पर गिरा कर उसके ऊपर बैठ गए. आरती का आरोप है कि पटेल ने उसके पति को छोड़ने के लिए उससे रिश्वत मांगी थी और मना करने पर वह नाराज हो गए.
सीओ ने महिला के आरोपों को बताया गलत
अकबरपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह से मामले की जांच करने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था और पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. उसकी मां और पत्नी ने उसे जबरन छुड़ाने की कोशिश की और इसी आपाधापी और खींचतान में वह घटना हुई. यादव की पत्नी आरती संतुलन खोने की वजह से जमीन पर गिर गई लेकिन उसने जानबूझकर ये दावा किया कि उसे मारा पीटा गया.
थाना भोगनीपुर-चौकी इंचार्ज पुखरायां से सम्बन्धित वायरल फोटो के सम्वन्ध में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/QGV2HiEoNN
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) July 17, 2021
आरोपी दारोगा लाइन हाजिर कानपुर
पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया हैण् इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. हालांकि पुलिस अफसरों ने दारोगा महेंद्र पटेल पर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उसके खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके.
कानपुर पुलिस अधीक्षक ने दी सफाई
पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) केशव कुमार चैधरी ने इतवार को बताया कि शनिचर को सोशल मीडिया पर दारोगा महेंद्र पटेल की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह दुर्गादास पुर गांव में एक महिला से मुबैयना तौर पर मारपीट कर रहे हैं. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने दारोगा पटेल पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि दरअसल उस महिला ने पटेल का कॉलर पकड़ लिया था और आपाधापी में वह नीचे गिर गई और दरोगा भी संतुलन खो बैठा, इसी दौरान किसी ने उसकी तस्वीर खींच ली.
कानपुर पुलिस ने दी सफाई
वहीं, इस मामले में कानपुर देहात के एस पी ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि तस्वीर में दिखने वाली आरोपी के गांव की औरत ने दारोगा का कॉलर पकड़ के खींचा, जिससे शायद वह गिर गई, उसके साथ चैकी इंचार्ज भी गिर गया. महिला ने कॉलर छोड़ा तो वह वहां से चला गया. हालांकि महिला की तहरीर पर दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. आगे इस मामले की जांच की जा रही है.
Zee Salaam Live Tv