Prayagraj murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से परिवार के पांच लोगों के कल्त का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सभी लोगों का निहायत ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है.
Trending Photos
प्रयागराज: जिले के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार की रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वहीं दो वर्षीय बच्ची साक्षी को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थरवई थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.
मृतकों में राजकुमार यादव (55 वर्ष), राजकुमार की बेटी मनीषा (25 वर्ष), राजकुमार की पत्नी कुसुम (50 वर्ष), राजकुमार की बहु सविता (30 वर्ष) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सविता की दो वर्षीय बेटी साक्षी पर भी हमला किया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो और इन जगहों पर हुआ मास्क पहनना अनिवार्य, लगेगा 500 रुपए जुर्माना
उन्होंने बताया कि राजकुमार का पुत्र सुनील किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर था, इसलिए वह बच गया. घटनास्थल पर डाग स्क्वायड और फारेंसिक टीम सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले 15 अप्रैल को गंगापार के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी और परिवार के मुखिया के शव को फंदे से लटका पाया गया था.
(इनपुट- भाषा के साथ भी)
Zee Salaam Live TV: