दिल्ली की तारीख़ी सुनहरी मस्जिद को ढाहने की तैयारी;
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2030017

दिल्ली की तारीख़ी सुनहरी मस्जिद को ढाहने की तैयारी;

एनडीएमसी ने सुनहरी बाग मस्जिद  को हटाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए लोगों से एक जनवरी तक सुझाव मांगे गए है सुनहरी मस्जिद 150 साल पुरानी है.

दिल्ली की तारीख़ी सुनहरी मस्जिद को ढाहने की तैयारी;

दिल्ली की साढ़े तीन सौ साल पुरानी तारीख़ी सुनहरी बाग़ मस्जिद को ढाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. NDMC की तरफ़ से मस्जिद को बुलडोज़ किए जाने की पूरी तैयारी तक़रीबन मुकम्मल हो चुकी है. इसके लिए NDMC ने एक नोटिस जारी करके लोगों से राय मांगने की ख़ानापुरी कर रही है. दरअसल, इस मस्जिद पर कुछ लोगों की बुरी नज़र है. दिल्ली ट्रैफ़िक कमिश्नर ने मस्जिद के आस - पास जाम का बहाना बनाकर NDMC को लेटर लिखा था. इसके बाद  NDMC की टीम ने मस्जिद का मुआइना किया और इसे बुलडोज़ करने की तैयारी कर ली.

हालांकि, दिल्ली वक़्फ़ बार्ड इस मामले को अदालत में ले गई और अदालत ने इसे ज्यों का तों बरक़रार रखने का ऑर्डर दिया था लेकिन अब नाम नेहाद मज़हबी कमेटी ने वक़्फ़ बोर्ड की मुख़ालिफ़त करते हुए इस मस्जिद को हटाने पर इत्तेफ़ाक़ का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस फ़ैसले से मुसलमानों और मिल्ली तंज़ीमों में सख़्त तश्वीश का माहौल है.
 इस बारे में लोगों का कहना है कि मज़हबी कमेटी में ज़्यादातर लोग सरकार के नुमाइंदे हैं. और वक़्फ़ बोर्ड ने भी सरकार के दबाव में मज़हबी कमेटी के सामने अपनी बात उस अंदाज़ में नहीं रखी जिसमें रखनी चाहिए. लोगों का कहना है ये फ़ैसले को शर्मनाक  है .

आखिर क्या है पूरा मामला  

सुनहरी बाग रोड चौराहे पर यह बनी मस्जिद 150 साल पुरानी है, जिसको लेकर दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई  चल रही थी.
बता दें कि 18 दिसंबर  2023 को दिल्ली दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड इस मामले को अदालत में ले गई और अदालत ने इसे जूं का तूं बरक़रार रखने का ऑर्डर दिया था. एनडीएमसी की ओर से कोर्ट  में बताया गया था कि मस्जिद के आपपास  देखा गया है कि इससे आम लोगों को यातायात दिक्कतों का सामना करना पड़ता है .जिस वजह से मस्जिद को यहां से हटाने की जरूरत है.

मस्जिद को लेकर वक्फ बोर्ड ने दायर की थी याचिका
मस्जिद को लेकर वक्फ बोर्ड  का कहना है कि यह मस्जिद 150 साल  पुरानी है. इस मस्जिद में पांचो वक्त नमाज अदा होती है. और ईद की नमाज भी अदा होती है. इस वजह से मस्जिद को यहां से नहीं हटाया जाना चाहिए.

Trending news