President Up Visit: अयोध्या पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam975015

President Up Visit: अयोध्या पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

राम जन्मभूमि परिसर में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई हैं. रामलला के अस्थाई मंदिर को फूलों से सजाया गया है. 

President Up Visit: अयोध्या पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

अयोध्या: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर हैं. राष्ट्रपति यहां रामायण कॉन्क्लेव का और पर्यटन विकास की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. रामनाथ कोविंद रामलला के दरबार में राम लाला का दर्शन करेंगे. राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण स्थल को भी देखेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पूरी अयोध्या सुरक्षा के लिहाज से किले में तब्दील हो गई है.

राम जन्मभूमि परिसर में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई हैं. रामलला के अस्थाई मंदिर को फूलों से सजाया गया है. दर्शन मार्ग पर राष्ट्रपति के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है और राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण वाली जगह को भी सजाया गया है. 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज, ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल, डॉ अनिल मिश्र और राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रामलला के दरबार में स्वागत करेंगे. इस दौरान राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र भी मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 11.30 बजे बजे अयोध्या जंक्शन पहुंचेंगे. दोपहर 12 से 1 बजे तक रामकथा पार्क में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, पर्यटन परियोजनाओं का लोकार्पण/शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी का दोपहर 12.35 बजे और दोपहर 12.45 बजे राष्ट्रपति का संबोधन होगा.

दोपहर 2.35 बजे से 3.15 बजे तक हनुमानगढ़ी दर्शन, रामलला दर्शन करेंगे. दोपहर 3.40 बजे विशेष ट्रेन से अयोध्या जंक्शन से लखनऊ के लिए निकलेंगे. शाम 6 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और फिर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकलेंगे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news