Bank Strike: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, बड़ी हड़ताल की तैयारी में हैं बैंक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam879527

Bank Strike: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, बड़ी हड़ताल की तैयारी में हैं बैंक

जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने हाल ही में देशभर के संगठनों के साथ बातचीत की और अपना आंदोलन तेज करने की बात कही गई है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे आप समय रहने निपटा लें क्यों कि अप्रैल महीने में पहले ही बैंकों का काफी छुट्टियां और ऊपर से बैंक यूनियन हड़ताल करने जा रहा है. दरअसल बैंक प्राइवेटाइजेशन (Bank privatization) को लेकर बैंक एक बार फिर हड़ताल पर जा रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने हाल ही में देशभर के संगठनों के साथ बातचीत की और अपना आंदोलन तेज करने की बात कही गई है. एक खबर के मुताबिक इस मीटिंग में देशभर के अलग-अलग शहरों से 262 जनरल काउंसिल सदस्यों ने हिस्सा लिया. 

यह भी पढ़ें: मंदिर में चोरी करने गए चोर को भगवान ने मौके पर ही दी सजा, सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर

याद रहे कि यह पहली बार नहीं जब बैंक प्राइवेटाइजेशन (Bank privatization) के लिए हड़ताल कर रहे हों. इससे पहले बैंक यूनियन ने 15 और 16 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल की थी जिसमें लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था.

➤ 10 अप्रैल - दूसरा शनिवार
➤ 11 अप्रैल - रविवार
➤ 13 अप्रैल - उगाडी, तेलुगु न्यू ईयर, वैशाखी आदि.
➤ 14 अप्रैल - डॉक्टर अंबेडकर जयंती, तमिल न्यू ईयर आदि.
➤ 15 अप्रैल - बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे, विशु,
➤ 16 अप्रैल - बोहाग बिहू
➤ 18 अप्रैल - रविवार
➤ 21 अप्रैल - राम नवमी, गरिया पूजा
➤ 24 अप्रैल - चौथा शनिवार
➤ 25 अप्रैल - रविवार और महावीर जयंती

यह भी पढ़ें: काम की बात: क्या है ATM का इतिहास और इसके इन्वेंटर का इंडिया कनेक्शन

ZEE SALAAM LIV ETV

Trending news