जब अचानक अपने कर्मचारी का हाल जानने उसके घर पहुंच गए रतन टाटा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam822380

जब अचानक अपने कर्मचारी का हाल जानने उसके घर पहुंच गए रतन टाटा

हाल ही में रतन टाटा को अपने दफ्तर स्टाफ से यह पता चला कि उनका यह पुराना कर्मचारी 2 साल से बीमार है तो वह खुद को रोक न पाए.

जब अचानक अपने कर्मचारी का हाल जानने उसके घर पहुंच गए रतन टाटा

पुणे: मशहूर कारोबारी रतन टाटा (Ratan Tata) अपनी सादगी और इंसानियत के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर ऐसी इंसानियत की मिसाल पेश की है जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. वह अपने एक पूर्व कर्मचारी का हाल चाल जानने अचानक उसके घर पहुंच गए जो लंबे वक्त से बीमार चल रहा था.

यह भी देखें: भारी बर्फबारी में गर्भवती महिला को 12KM पैदल लेकर गया परिवार, नहीं मिली एंबुलेंस

हाल ही में रतन टाटा को अपने दफ्तर स्टाफ से यह पता चला कि उनका यह पुराना कर्मचारी 2 साल से बीमार है तो वह खुद को रोक न पाए. मुंबई से पुणे उसे देखने के लिए कार से पहुंच गए.

रतन टाटा ने अपना यह दौरा पूरी तरह से व्यक्तिगत रखा था. वह सीधे पुणे की उस सोसायटी में पहुंचे जहां उनका पूर्व कर्मचारी रहता है. रतन टाटा को अपने घर में देखकर कर्मचारी भी हैरान रह गया. उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं  हो रहा था लेकिन यह बिल्कुल सच था.

यह भी देखें: बेटी की खुशी में सलमान ने 400 लोगों के मुफ्त में काटे बाल, अरबाज-सोहेल ने भी मनाया जश्न

बिना किसी सिक्योरिटी के पहुंचे थे
रतन टाटा इतवार दोपहर 3 बजे के करीब पुणे के कोथरुड में गांधी भवन के नजदीक मौजूद वुडलैंड सोसायटी पहुंचे. उनके साथ न स्टाफ था और न ही कोई सुरक्षा. रतन टाटा यहां लगभग आधे घंटे तक रुके.

यह भी देखें: ...जब Saudi Prince ने लगाई शुतुरमुर्ग के साथ रेस, देखें मजेदार VIDEO

बता दें कि जिस वक्त कोरोना महामारी के चलते लोगों की नौकरियों और रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे, रतन टाटा ने घोषणा की कि उनकी कंपनियों में किसी भी तरह की छंटनी नहीं होगी. इस महामारी के दौरान उद्योग जगत में कर्मचारियों की छंटनी को लेकर रतन टाटा ने कहा था कि कॉरपोरेट वर्ल्ड में हमदर्दी की काफी कमी है. वहीं मुंबई के ताज होटल पर साल 2008 में हुए 26/11 के आतंकी हमले के बाद भी रतन टाटा ने अपने कर्मचारियों की मदद की थी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news