Russia Attack Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर दागी ये 10 एडवांस मिसाइलें, 5 की मौत 100 से ज्यादा घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2041385

Russia Attack Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर दागी ये 10 एडवांस मिसाइलें, 5 की मौत 100 से ज्यादा घायल

Russia Attack Ukraine: रूस ने एडवांस मिसाइस से यूक्रेन पर हमला बोला है. इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, वहीं पाच लोगों की मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर

Russia Attack Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर दागी ये 10 एडवांस मिसाइलें, 5 की मौत 100 से ज्यादा घायल

Russia Attack Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. अब रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से हमला किया है. अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों पर मंगलवार को रूसी मिसाइलों से हमला किया गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए. दोनों देशों के बीच जंग को दो साल के करीब हो गया है. यूक्रेनी आंतरिक मंत्रालय ने मंगलवार शाम को कहा कि हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई और 127 घायल हो गए.

रूस ने दागी थी ये मिसाइलें

रूस की ओर से किंजल मिसाइले दागी गई थीं. जिनकी स्पीड साउंड की स्पीड से 10 गुना ज्यादा होती है. अधिकारियों ने कहा कि क्रेमलिन की सेना ने राजधानी कीव और उत्तरपूर्वी खार्किव इलाके को निशाना बनाया है, जिसकी राजधानी को खार्किव भी कहा जाता है.

एयर डिफेंस से बची है जान

यूक्रेनी कमांडर-इन-चीफ जनरल वलेरी ज़ालुज़नी ने दावा किया कि लॉन्च की गई विभिन्न प्रकार की लगभग 100 हाइपरसोनिक मिसाइलों में से सभी 10 को मार गिराया. वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से अब तक इस हमले में रूस ने सबसे ज्यादा किंजाल मिसाइल का इस्तेमाल किया है. पिछले हफ्ते के आखिर तक 41 लोगों की जान जा चुकी है.

ज़ेलेंस्की ने एक्स, पूर्व में ट्विटर पर कहा, रूस ने हमलों में विभिन्न प्रकार की लगभग 100 मिसाइलें दागीं. उन्होंने दावा किया कि कम से कम 70 को मार गिराया गया, उनमें से लगभग सभी कीव इलाके में थे.

Trending news