Sambhal News: संभल में सिक्योरिटी काफी टाइट की गई है. आज एएसआई की टीम सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई है. इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष भी अपनी दलीलें रखी हैं और बड़ी मांग की है.
Trending Photos
Sambhal News: आज संभल में जुमा के मद्देनजर सिक्योरिटी टाइट की गई है. इसके साथ ही आज लोकल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई है. एएसआई टीम ने रिपोर्ट पेश नहीं की है. हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां पहले कभी मंदिर हुआ करता था. संभल में 19 नवंबर से तनाव बढ़ा हुआ है. इसी दिन कोर्ट के जरिए सर्वे के आदेश दिए गए थे.
शाही जामा मस्जिद कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने कहा, "हम मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और मामले से संबंधित दस्तावेजों की कॉपियां हमें दिए जाने की गुजारिश की और अदालत ने ऐसा करने का आदेश दिया. सर्वे रिपोर्ट आज प्रस्तुत नहीं की गई. सर्वेक्षण दल ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए समय बढ़ाने की गुजारिश की है. अब (मस्जिद का) कोई अन्य सर्वेक्षण नहीं होगा."
#WATCH | Sambhal, UP | Lawyer representing Shahi Jama Masjid Committee, Shakeel Ahmad Wasim says, "We appeared before the court on behalf of the mosque and requested copies of the documents related to the case be given to us and the court ordered the same. The survey report was… pic.twitter.com/O7JUMg5l7G
— ANI (@ANI) November 29, 2024
मुरादाबाद के संभागीय आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि इलाके के संवेदनशील धार्मिक स्थलों और चंदौसी में अदालत के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं. हिंदू पक्ष के वकील गोपाल शर्मा ने कहा था कि शुक्रवार को होने वाली अदालती सुनवाई में वादी पक्ष अपना जवाब पेश करेंगे.
शर्मा ने कहा, "सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा के बाद हमारी आगे की कार्रवाई तय होगी." मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वारसी ने कहा था कि वे अपना मामला पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वारसी ने कहा, "हमारे पास सभी जरूरी सबूत हैं और हम अदालत में अपना पक्ष मजबूती से रखने से पहले सर्वे रिपोर्ट की एक कॉपी मांगेंगे."
दूसरी ओर खबर आ रही है कि चंदौसी कोर्ट के वकीलों ने हड़ताल की है. वकील आबाद मिया ने कहा कि वाद पक्ष के आने से यहां कानून ववस्था खराब होता है. इसलिए कोर्ट में कलमबद हड़ताल किया गया है. हालांकि, इससे सर्वे की रिपोर्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एएसआई अपनी रिपोर्ट पेस की है.
जुमा के मद्देनजर संभल में सिक्योरिटी टाइट की गई है. ड्रोन से नजर रखी जा रही है. बीते रोज पुलिस ने मार्च भी किया था. मस्जिद के बाहर कड़ी सिक्टोरिटी इंताजामात किए गए हैं. वहीं मुरादाबाद पुलिस ने कहा है कि लोग अपनी नजदीकी मस्जिदों में ही जुमा की नमाज अदा करें.