Syria News: सीरिया में नए अंतरिम प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपित बशर अल असद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अंतरिम प्रशासन के अफसरों ने तटीय प्रोविंस लताकिया में और हामा में 'असद के मिलिशिया' के कई संदिग्धों को अरेस्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 'बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद' भी जब्त किए गए हैं.
Trending Photos
दमिश्क: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. एचटीएस की अगुआई वाली नए अंतरिम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए असद मिलिशिया के 300 लोगों को कस्टडी में लिया है. यह जानकारी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी.
सरकारी समाचार एजेंसी सना ने पुष्टि की कि अंतरिम प्रशासन के अफसरों ने तटीय प्रोविंस लताकिया में और हामा में 'असद के मिलिशिया' के कई संदिग्धों को पकड़ा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 'बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद' जब्त किए गए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नए प्रशासन के तहत सुरक्षा बलों ने गुरुवार को दमिश्क, लताकिया, टारटस और होम्स के आसपास पूर्ववर्ती अफसरों से जुड़े लोगों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मुहिम चलाया.
असद के खूंखार अफसर को किया अरेस्ट
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के चीफ रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि कस्टडी में लिए गए लोगों में असद शासन के पूर्व मुखबिर, ईरान समर्थक लड़ाके, हत्याओं और यातनाओं के मुल्जिम लोअर रैंक सैन्य अफसर शामिल हैं. इनमें से एक नाम जनरल मोहम्मद कंजो हसन है, जो असद के अधीन सैन्य न्याय के पूर्व चीफ थे, जिन्होंने कुख्यात सैदनाया जेल में संक्षिप्त सुनवाई के बाद कथित तौर पर हजारों को मौत की सजा सुनाई थी.
स्थानीय लोगों ने की मदद
ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से ये गिरफ्तारियां से हुई हैं. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) की अगुआई में सशस्त्र गुटों ने नंवबर में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल सद के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया. लंबे वक्त से विद्रोहियों का सफलतापूर्व मुकाबला करने वाले असद इस बार अपनी सत्ता नहीं बचा पाए. 8 दिसंबर को विद्रोही गुट सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया और असद को सत्ता छोड़कर भागना पड़ा.
ह्यूमन राइट्स ने की ये अपील
नए प्रशासन ने सत्ता को मजबूत करने के अपने कोशिशों को तेज कर दिया है. ह्यूमन राइट्स वॉच समेत इंटरनेशनल अधिकार समूहों ने सत्ता में मौजूद गुटों से आग्रह किया है कि वे पूर्व अफसरों समेत सभी बंदियों के साथ मानवीय व्यवहार और उचित प्रक्रिया को बनाए रखें. इस बीच, सीरिया की जनरल इंटेलिजेंस सर्विस के नवनियुक्त चीफ अनस खत्ताब ने शनिवार को कहा कि सीरिया में संपूर्ण सुरक्षा तंत्र को 'सभी शाखाओं को भंग करने के बाद' पुनर्गठित किया जाएगा.