दो बूंद लापरवाही की! महाराष्ट्र में पोलियो ड्रॉप की जगह बच्चों को पिला दिया सैनिटाइज़र
Advertisement

दो बूंद लापरवाही की! महाराष्ट्र में पोलियो ड्रॉप की जगह बच्चों को पिला दिया सैनिटाइज़र

इस मामले में  स्वास्थ्यकर्मी, एक डॉक्टर और एक आशा वर्कर को निलंबित किया जाएगा और मामले मामले की जांच चल रही है

फाइल फोटो

मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल में अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल यहां स्वास्थ्यकर्मियों ने लापरवाही की हद पार करते हुए 12 बच्चों को पोलिया ड्रॉप की जगह सैनिटाइज़र पिला दिया है. जिससे बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि जिन बच्चों को दवा पिलाई गई है उन्हें उल्टी, दस्त और घबराहत की शिकायत है. 

यह भी पढ़ें: बेटी को कब्रिस्तान में दफनाकर पिता थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, 10 साल बाद खुला राज

यवतमाल जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीकृष्णा पांचाल ने पीर के रोज़ न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि यवतमाल में 5 साल की उम्र से कम के 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की बजाय हैंड सैनिटाइज़र दे दिया गया था. जिसके फौरन बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. फिलहाल बच्चे ठीक हैं. इस मामले में  स्वास्थ्यकर्मी, एक डॉक्टर और एक आशा वर्कर को निलंबित किया जाएगा और मामले मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं किशमिश, दूध और दही के जबर्दस्त फायदे, मर्दों के लिए है बहुत फायदेमंद

यह वारदात ऐसे वक्त पेश आई जब जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति भवन में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए साल 2021 में नेशनल पोलियो इम्यूनाइजेशन ड्राइव लॉन्च किया है.

यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की "Inshallah" में भाईजान की जगह नज़र आएंगे किंग खान?

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news