Tokyo Olympics: चोट के बावजूद रिंग में उतरे Boxer Satish Kumar, करना पड़ा हार का सामना
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam954812

Tokyo Olympics: चोट के बावजूद रिंग में उतरे Boxer Satish Kumar, करना पड़ा हार का सामना

सतीश कुमार (Satish Kumar) जख्मी होने के बावजूद गेम खेलने के लिए रिंग में उतरे. उनकी आंख पर चोट साफ दिखाई दे रही है. 

Tokyo Olympics: चोट के बावजूद रिंग में उतरे Boxer Satish Kumar, करना पड़ा हार का सामना

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के पहले सुपर हैवीवेट (91 किलो प्लस) मुक्केबाज सतीश कुमार (Boxer Satish Kumar) अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उजबेकिस्तान (Uzbekistan) के बॉक्सर बखोदिर जालौलोव से 5-0 से हारकर ओलंपिक्स से बाहर हो गए हैं. 

सतीश कुमार (Satish Kumar) जख्मी होने के बावजूद गेम खेलने के लिए रिंग में उतरे. उनकी आंख पर चोट साफ दिखाई दे रही है. 

सतीश कुमार पहला राउंड 0:5 से हार गए हैं. पांचों जज ने रेड कॉर्नर के बॉक्सर को 10 और सतीश को नौ अंक दिए. वहीं दूसरे राउंड में भी वही हालात दिखे, सतीश अपने विरोधी के पंचों का कोई जवाब ढूंढ नहीं पाए. यह राउंड भी सतीश कुमार 0:5 से हार गए. 

आखिरी राउंड भी 0:5 से हारे और अब मेडल की रेस से बाहर हो गए. सतीश कुमार कभी भी जीतने की हालत में नहीं दिखे. टॉप सीड के सामने चोटिल सतीश ने हार नहीं मानी और कोशिश करते रहे लेकिन यह उन्हें जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था.

दरअसल, जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ मुकाबले में सतीश की ठुड्डी और दाईं आंख पर गहरा कट लगा था. एक जानकारी के मुताबिक सतीश कुमार को 7 टांके लगे हैं. सतीश ने इस मुकाबले में 4-1 से जीत दर्ज की थी.

कौन हैं सतीश कुमार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) के रहने वाले सतीश सेना में हैं. सतीश पहले कबड्डी खेलते थे. सेना के कोचों ने उनकी अच्छी कद-काठी को देखकर उन्हें मुक्केबाजी खेलने का मौका दिया.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news