Noida में आज से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू; जानिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने क्यों उठाया ये कदम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1140104

Noida में आज से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू; जानिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने क्यों उठाया ये कदम

Section 144 implemented in Noida: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिले में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है.

Noida में आज से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू; जानिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने क्यों उठाया ये कदम

Section 144 implemented in Noida: अप्रैल में रमजान, नवरात्र, राम नवमी, आंबेडकर जयंती, हाई स्कोल, इंटर की परीक्षी और सामान्य विधान परिषद चुनाव भी है, जिसकी वजह से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिले में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है. नोएडा पुलिस ने  ट्वीट कर यह जानकारी दी.

नोएडा पुलिस की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस माह रमजान माह प्रारंभ, चैत्र नवरात्र, राम नवमी, आंबेडकर जयंती, गुड फ्राईडे, हनुमान जयंती, ईस्टर पर्व मनाए जाएंगे. इस दौरान कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर धरना-प्रदर्शन नहीं करेगा ना ही किसी दूसरे शख्स को इसके लिए प्रेरित करेगा.

ये भी पढ़े: दिल्ली और मुंबई के लोगों को मिली मास्क से राहत, DDMA ने किया ऐलान

पुलिस ने अपने आदेश में कहा है कि कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में शांति वयवस्था और सौहार्द बनाए रखने के मकसद से ये ज़रूरी है कि किसी भी शरारती तत्व को ऐसे गतिविधि करने से रोका जाए, जिससे कोई गैर-मुनासिब माहौल पैदा होने का खदशा हो. 

अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने ये गाइडलाइंस जारी की हैं.

1. सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनना और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
2. बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के कोई भी शख्स अनशन, धरना प्रर्दशन नहीं करेगा ना ही ऐसा करने के लिए किसी को प्रेरित करेगा.
3. बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकालेगा.
4. कोई भी इंसान लाठी, डंडा, स्टिक, बल्लम, या किसी भी तरह का घातक अस्त्र लेकर नहीं चलेगा. 
5.  किसी विवादित स्थल पर जहां प्रथा ना हो वहां पूजा या नामाज अदा करने की कोशिश नहीं करेगा और ना ही किसी को प्ररित करेगा.

Zee Salaam Live TV:

Trending news