Shahi Imam Ahmed Bukhari on Jama Masjid Protest: आज जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई. अब इसको लेकर इमाम बुखारी का बयान सामने आया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर बड़ी तादाद में लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं अब विरोध-प्रदर्शन को लेकर जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यहां कोई इस तरह का बड़ा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है और ना ही मस्जिद की तरफ से इस तरफ के विरोध प्रदर्शन का कोई आह्वान किया गया.
शाही इमाम ने कहा कि हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं. हमने साफ कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मस्जिद कमेटी की ओर से विरोध का कोई आह्वान नहीं किया गया था. वास्तव में, कल जब लोग विरोध करने की योजना बना रहे थे तो हमने उनसे स्पष्ट रूप से कहा कि जामा मस्जिद (समिति) से विरोध का कोई आह्वान नहीं है.
There was no call for protest from the Masjid committee. In fact, yesterday when people were planning to protest we clearly said to them that there is no call for the protest from Jama Masjid (Committee): Shahi Imam, Jama Masjid, Delhi
— ANI (@ANI) June 10, 2022
शाही इमाम ने ये भी कहा कि विरोध करने वाले कौन लोग थे, ये तो पुलिस पता लगाएं. पुलिस को पता होगा कि ये कौन लोग हैं और किन लोगों ने नारेबाजी की है. ये तो किसी भी पता नहीं था. मेरे ख्याल से पुलिस को पता नहीं था कि यहां कोई प्रदर्शन होने वाला है.
ये भी पढ़ें: AIMIM के 30 कार्यकर्ताओं को भेजा गया न्यायिक हिरासत में; जानिए क्या है आरोप
गौरतलब है कि आज जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई. इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
Zee Salaam Live TV: