NCP के अध्यक्ष पद से हटे शरद पवार, अजित पवार ने EC में पार्टी पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1767489

NCP के अध्यक्ष पद से हटे शरद पवार, अजित पवार ने EC में पार्टी पर कही ये बात

NCP Crisis: अजित पवार की NCP से बगावत से शुरू हुई कहानी शरद पवार के अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर खत्म हुई है. अब अजित पवार ने NCP पर दावा कर दिया है.

NCP के अध्यक्ष पद से हटे शरद पवार, अजित पवार ने EC में पार्टी पर कही ये बात

NCP Crisis:  राजनीति में कब क्या हो जाए इसका कुछ पता नहीं. इसकी ताजा मिसाल महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है. तकरीबन 40 तक अपने चाचा के साथ वफादारी निभाने वाले अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को नेशनलिस्ट कांग्रेस (NCP) के अध्यक्ष पद से हटा दिया है. इससे पहले पहल उन्होंने NCP से बगावत कर दी थी और NDA गठबंधन में शामिल हो गए थे. 

शरद पवार हुए सख्त

इससे पहले 2 तारीख को शरद पवार प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि यह पहली बार नहीं जब उन्होंने बगावत देखी है. लेकिन तीन बाद उनके मिजाज बदले से हैं. उन्होंने अजित पवार को संबोधित करते हुए कहा कि "अगर आप किसी चीज से संतुष्ट नहीं थे तो बातचीत से रास्ता निकाल सकते थे. मुझसे चर्चा कर सकते थे." इससे पहले जब अजित पवार ने NCP पार्टी पर दावा किया था तब शरद पवार ने कहा था कि "1980 में भी ऐसा हुआ था. 5 लोगों के साथ मैंने फिर शुरूआत की. जिन लोगों ने मुझे छोड़ा उनमें से ज्यादातर लोग हार गए. मुझे लोगों पर विश्वास है और मुझे भी मजबूती से वापस आने का यकी है. मैं लोगों के पास जाउंगा. फिर से पार्टी खड़ी करूंगा."

यह भी पढ़ें: Sana Khan Baby Boy: सना खान बनी मां, खास अंदाज में दी बेटे की पैदाइश की खबर

नरम हुए शरद पवार 

अब शरद पवार ने पार्टी के नेताओं की मीटिंग बुलाई है. मीटिंग में 13  विधायक पहुंचे हैं. मीटिंग में शरद पवार ने कहा कि "अजित को अगर कोई दिक्कत थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी. उनके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकते थे. हमें सत्ता की भूख नहीं है. हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे."

शरद पवार को पद से हटाया

ख्याल रहे कि अजित पवार ने 2 जुलाई को NCP से बगावत कर दी थी. इसके बाद उन्होंने 8 विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के बतौर शपथ ली थी. इसके बाद शरद पवार ने NCP से प्रफुल्ल पटेल और सनूल तटकरे को निकाल दिया था. इसके बाद अजित पवार एक्शन में आए. उन्होंने NCP पर दावा ठोकते हुए जयंत पाटिल को महाराष्ट्र अध्यक्ष से हटाकर सुनीत तटकरे को पार्टी अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद शरद पवार को NCP के अध्यक्ष पद से हटाते हुए खुद को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया. 

NCP पर दावा

अब NCP के नाम और निशान पर जंग जारी है. इस मामले पर अजित पवार और शरद पवार चुनाव आयोग पहुंचे हैं. 40 विधायकों के साथ अजित पवार ने NCP पर दावा किया है वहीं शरद पवार का कहना है कि अगर कोई NCP पर दावा करता है तो उन्हें भी सुना जाए. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news