रिज़वी ने पीर को कहा कि जानवरों की तरह ज्यादा बच्चे पैदा करना समाज और हिंदुस्तान की बढ़ती हुई आबादी के लिए बुरा है. उन्होंने कहा कि ज्यादा बच्चों का बोझ परिवार के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि मुल्क में टू चाइल्ड पॉलिसी जल्द से जल्द नाफिज़ होनी चाहिए.
Trending Photos
लखनऊ: आरएसएस (RSS) चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के आबादी वाले बयान पर अब शिया वक्फ बोर्ड के सद्र वसीम रिज़वी का बयान आया है. रिज़वी ने पीर को कहा कि जानवरों की तरह ज्यादा बच्चे पैदा करना समाज और हिंदुस्तान की बढ़ती हुई आबादी के लिए बुरा है. उन्होंने कहा कि ज्यादा बच्चों का बोझ परिवार के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि मुल्क में टू चाइल्ड पॉलिसी जल्द से जल्द नाफिज़ होनी चाहिए.
रिज़वी ने लखनऊ में कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि बच्चे पैदा होना निज़ामे कुदरत है और उसको रोकना नहीं चाहिए. मगर हम ये समझते हैं कि जानवरों की तरह ज्यादा बच्चे पैदा करना समाज और हिंदुस्तान की बढ़ती हुई आबादी के लिए भी बुरा है. उन्होंने कहा कि अगर आप के दो बच्चे हैं तो आप उनको अच्छी तालीम दे सकते हैं. उनको अच्छी तालीम देकर आप उनको आगे अच्छी तर्बियत दे सकते हैं.
शिया वक्फ बोर्ड के सद्र ने कहा कि ज्यादा बच्चों का बोझ आपके परिवार के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है. बढ़ती आबादी मुल्क के लिए भी खतरा है. उन्होंने टू चाइल्ड पॉलिसी पर हिमायत का इजहार हुए कहा कि अगर दो बच्चों को लेकर कोई कानून बन जाता है और इससे आबादी पर काबू पाया जाता है तो हम ये समझते हैं कि ये हिंदुस्तान के लिए ज्यादा अच्छा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी को देखते हुऐ ये कानून जितनी जल्दी आ जाए उतना अच्छा है. हिंदुस्तान में ये कानून जल्दी नाफिज़ किया जाना चाहिए.