महाराष्ट्र के मंत्री पर सिंगर ने लगाया रेप का आरोप, मंत्री जी ने कहा- 2003 में एक महिला से थे संबंध
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam827043

महाराष्ट्र के मंत्री पर सिंगर ने लगाया रेप का आरोप, मंत्री जी ने कहा- 2003 में एक महिला से थे संबंध

सिंगर ने बताया कि धनंजय मुंडे ने मुझसे कहा कि अगर तुम्हें सिंगर बनना है तो मैं फिल्मी दुनिया के बड़े-बड़े डायरेक्टर और निर्माताओं से मिलाकर बॉलीवुड में तुम्हें लॉन्च करा दूंगा.

फाइल फोटो

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) पर एक सिंगर ने रेप का इल्ज़ाम  लगा है. सिंगर मुंडे के खिलाफ मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज कराया है. हालांकि धनंजय मुंडे ने इल इल्ज़ामात को सिरे से खारिज कर दिया है. सिंगर का कहना है कि बॉलीवुड में मौका दिलाने के नाम पर धनंजय मुंडे ने साल 2006 में उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे.

यह भी पढ़ें: सब्जी बेचने के साथ-साथ पढ़ाई कर रहा था बच्चा, IAS ने कहा- हो कहीं भी आग लेकिन...

सिंगर ने बताया कि धनंजय मुंडे ने मुझसे कहा कि अगर तुम्हें सिंगर बनना है तो मैं फिल्मी दुनिया के बड़े-बड़े डायरेक्टर और निर्माताओं से मिलाकर बॉलीवुड में तुम्हें लॉन्च करा दूंगा. इसी बात का लालच देकर वह मुझसे ज़बरदस्ती मेरी इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाया करता था. इतना ही नहीं सिंगर का यह भी कहना है कि धनंजय मुंडे ने मेरा वीडियो भी बना लिया था. 

यह भी पढ़ें: TV पर घोड़ों की रेस देख कुत्ता करने लगा कुछ ऐसी हरकत कि वायरल हो गई VIDEO

सिंगर ने कहा,"मेरी बहन की साल 1998 में धनंजय मुंडे के साथ लव मैरिज हुई थी. साल 2006 में जिस वक्त मेरी बहन डिलीवरी के बाद इंदौर पहुंची थी उस दौरान उसको पता था कि मैं घर पर अकेली हूं, तब वह बिना बताए रात को घर पर आया और मेरी इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए."

यह भी पढ़ें: इस इस्लामिक TV प्रचारक की हैं 1000 गर्लफ्रेंड, अब इस वजह से हुई 1075 साल की जेल

वहीं इन सब आरोपों पर धनंजय मुंडे ने सफाई दी कि यह मुझे बदनाम करने की साज़िश है. उन्होंने बताया कि पत्नी के अलावा मेरे एक दूसरी महिला के साथ साल 2003 में मेरे संबंध थे. यह बात मेरे परिवार और मेरी पत्नी को पता थी. इत्तेफाक राय से बने इन संबंधों से मुझे एक लड़का और लड़की भी हैं. 

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड में एड कराना है नए मेंबर का नाम, जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका

इन दोनों बच्चों को मैंने अपना नाम भी दिया और स्कूल में दाखिले से लेकर सभी दस्तावेज़ों में पिता के तौर पर मेरा नाम है. उन्होंने आगे बताया कि यह बच्चे मेरे साथ ही रहते हैं और मेरे परिवार में पत्नी और मेरे बच्चों ने इन बच्चों को भी परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार किया है.' उन्होंने कहा कि जिस महिला के साथ मैं रिश्ते में था, अब उसकी छोटी बहन आरोप लगा रही है कि मैंने शादी का वादा करके उसका रेप किया.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news