इस इस्लामिक TV प्रचारक की हैं 1000 गर्लफ्रेंड, अब इस वजह से हुई 1075 साल की जेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam826575

इस इस्लामिक TV प्रचारक की हैं 1000 गर्लफ्रेंड, अब इस वजह से हुई 1075 साल की जेल

अदालत में सुनवाई के दौरान अदनान के कई खौफनाक अपराधों से पर्दा उठा. दिसंबर महीने में उन्होंने अदालत को बताया था कि उनकी 1000 गर्लफ्रेंड थीं.

इस इस्लामिक TV प्रचारक की हैं 1000 गर्लफ्रेंड, अब इस वजह से हुई 1075 साल की जेल

इस्तांबुल की एक अदालत ने सोमवार को तुर्की के इस्लामिक टेलीविजन प्रचारक और लेखक को 10 अलग-अलग मामलों में 1075 साल से ज्यादा की सजा का सुनाई है. 64 वर्षीय अदनान ओक्तार (Adnan Oktar) एक पंथ का प्रमुख है और अभियोजन पक्ष उसके संगठन को आपराधिक मानता है. 64 वर्षीय अदनान और उनके दर्जनों अनुयायियों को साल 2018 में देशभर में एक साथ मारे गए छापों के दौरान गिरफ्तार किया था. अदनान कट्टड़पंथी विचारों का प्रचार किया करता था और महिलाओं का ब्रेन वॉश किया करता था. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी के भरोसेमंद AK Sharma ने लिया VRS, सरकार में मिल सकता है बड़ा पद

एनटीवी ब्रॉडकास्टर ने बताया कि अदनान पर यौन उत्पीड़न, नाबालिगों के यौन शोषण, धोखाधड़ी, राजनीतिक और सैन्य जासूसी की कोशिश समेत कई अपराधों के लिए उन्हें 1075 साल की सजा सुनाई गई थी. सुनवाई के दौरान एक महिला ने बताया कि अदनान ने कई बार उनके और अन्‍य महिलाओं के साथ यौन शोषण किया. यहां तक कि महिलाओं के साथ जबरन रेप किया और उन्‍हें गर्भनिरोधक दवाइयां खाने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस को भी अदनान के घर से 69 हजार गर्भनिरोधक गोलियां मिली थीं.

fallback

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड में एड कराना है नए मेंबर का नाम, जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका

अदालत में सुनवाई के दौरान अदनान के कई खौफनाक अपराधों से पर्दा उठा. दिसंबर महीने में उन्होंने अदालत को बताया था कि उनकी 1000 गर्लफ्रेंड थीं. वहीं अक्टूबर महीने में एक अन्य सुनवाई में अदनान ने कहा था,"महिलाओं के लिए मेरे दिल में प्यार उमड़ता है. प्यार एक मानवीय गुण है. यह एक मुस्लिम का गुण है." उन्होंने एक और मौके पर कहा था,"मैं असाधारण रूप से शक्तिशाली हूं."

fallback

यह भी पढ़ें: Indian Army में शिया-सुन्नी मौलवी और पंडितों के लिए खास मौका, इतने पदों पर निकली भर्तियां

बता दें कि अदनान सबसे पहले 1990 की दहाई में लोगों की नजर में आया था, जब उसे कई सेक्स स्कैंडल में पकड़ा गया था. वहीं साल 2011 में अदनान ने A9 टीवी चैनल का प्रसारण किया था. जिसके तुर्की के कई धर्मगुरुओं ने निंदा की थी.

fallback

यह भी पढ़ें: इस बार हज के लिए जाएंगे सिर्फ इतने लोग, केवल UP से 3 महिलाओं ने किया आवेदन

अदनान एक लेखक, उन्होंने विकास के डार्विनियन सिद्धांत को भी खारिज कर दिया है और पेन नाम हारुन याह्या के तहत "द एटलस ऑफ क्रिएशन" नामक एक 770 पेज की किताब लिखी है.

 

Trending news