Delhi News: श्रीलंका और भारत के बीच मछुआरों का मसला गतिरोध का सबसे कारण बना हुआ है. पकड़े गए सभी मछुआरों को कणकेशांतुराई बंदरगाह ले जाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें मेलाडी फिशरीज इंस्पेक्टर को सौंप दिया गया.
Trending Photos
Delhi News: श्रीलंका की नेवी ने एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. ताजा मामले में श्रीलंकाई नेवी ने 10 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारिक बयान में इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीलंका के जल इलाकों में कथित तौर पर मछली पकड़ने को लेकर वहां की नेवी 10 मछुआरों को पकड़ लिया है और साथ ही उनकी नौकाएं भी जब्त कर लिया.
बता दें कि इससे पहले पिछले शनिवार को भी श्रीलंका ने 12 भारतीय मछुआरों को अरेस्ट किया था और उनकी तीन नौकाओं को जब्त कर लिया था. श्रीलंका की नौसेना ने एक सरकारी सूचना में बताया कि मछुआरों को जाफना के उत्तर प्वाइंट पेड्रो से रविवार को गिरफ्तार किया गया और उनकी मछली पकड़ने की नौकाएं जब्त कर ली गईं. सूचना के मुताबिक, पकड़े गए 10 मछुआरों को कणकेशांतुराई बंदरगाह ले जाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें मेलाडी फिशरीज इंस्पेक्टर को सौंप दिया गया.
श्रीलंका और भारत के बीच मछुआरों का मसला गतिरोध का सबसे कारण बना हुआ है. श्रीलंका की नेवी कर्मी पाक जलडमरुमध्य में भारतीय मछुआरों पर गोलीबारी तक करते हैं और श्रीलंकाई जल इलाके में अवैध रूप से दाखिल होने का इल्जाम लगाकर उनकी नौकाएं जब्त कर लेते हैं. ऐसी घटनाएं कई हो चुकी हैं.
क्या है पाक जलडमरुमध्य?
पाक जलडमरुमध्य तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच एक संकरा जल इलाका है और मछली पकड़ने का एक अहम पानी का इलाका है.
पिछले साल 240 मछुआरों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि बीते पिछले साल श्रीलंका की नेवी ने टोटल 240 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था. साथ ही वहां की नेवी ने मछली पकड़ने में उपयोग की जाने वाली उनकी 35 नौकाओं को भी जब्त कर लिया था.