किन जगहों पर दिखेगा आज का सूर्य ग्रहण? देखने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1409720

किन जगहों पर दिखेगा आज का सूर्य ग्रहण? देखने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

Surya Grahan 2022: आज यानी 25 अक्तूबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण दिखने वाला है. जिन शहरों में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा उसकी सूची नीचे दी गई है.

किन जगहों पर दिखेगा आज का सूर्य ग्रहण? देखने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

Surya Grahan 2022: दिवाली के एक दिन बाद यानी आज साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. दिवाली और गोवर्धन पूजा के बीच सूर्य ग्रहण का ऐसा संयोग कई वर्षो बाद पड़ रहा है. भारत में भी सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा. भारत में इसका टाइम 4:22 PM से 5:42 PM तक लगेगा इसके साथ इसकी अवधि 1 घंटे 19 मिनट की रहेगी.

यह भी देखें: समंदर में दिखा अजीबोगरीब जीव, कोई कह रहा बड़ी छिपकली तो कोई मिनी गॉडजिला

भारत के इन हिस्सों में दिखेगा सूर्य ग्रहण

दिल्ली, राजस्थान,पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू, श्रीनगर, लेह और लद्दाख आदि में देखने को मिलेगा. तो वहीं भारत के ईस्टर्न साइड में सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा जैसे- असम,अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड.

जानें किन शहरों में कितने बजे दिखेगा ग्रहण

शहर ग्रहण की शुरुआत
दिल्ली  4:29 pm
जयपुर 4:31 pm
द्वारका 4:36 pm
सिलीगुड़ी 4:41 pm
मुंबई 4:49 pm
नागपुर  4:49 pm
हैदराबाद  4:52 pm
कोलकाता  4:59 pm
चेन्नई 5:14 pm
तिरुवनंतपुरम 5:29pm

यह भी पढ़ें: IMD ने 'SITRANG' को लेकर दी चेतावनी, कल तक बढ़ जाएगा और ख़तरा!

सूर्य ग्रहण के वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल

सूर्य ग्रहण को देखते समय इसे खाली आंखों से बिल्कुल ना देखें. सरकार की तरफ से भी सूर्य ग्रहण को खाली आंखों से देखने से मना किया है. सरकार की तरफ़ से कहा गया है, "सूर्य ग्रहण को थोड़ी देर के लिए भी ख़ाली आँखों से नहीं देखा जाना चाहिए. चंद्रमा सूर्य के अधिकतम हिस्सों को ढक दे तब भी इसे ख़ाली आँखों से न देखें क्योंकि यह आँखों को स्थायी नुक़सान पहुँचा सकता है, जिससे अंधापन हो सकता है. सूर्य ग्रहण को देखने की सबसे सही तकनीक है ऐलुमिनी माइलर, काले पॉलिमर, 14 नं. शेड के झलाईदार काँच का उपयोग कर अथवा टेलिस्कोप के माध्यम से श्वेत पट पर सूर्य की छाया का प्रक्षेपण कर इसे देखना."

ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in

Trending news