150 भारतीयों को साथ ले गए तालिबानी, लंबी पूछताछ के बाद काबुल एयरपोर्ट पर छोड़ा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam969888

150 भारतीयों को साथ ले गए तालिबानी, लंबी पूछताछ के बाद काबुल एयरपोर्ट पर छोड़ा

भारत ने अब तक अपने सभी दूतावास कर्मचारियों को अफगानिस्तान से निकाल लिया है लेकिन अनुमान है कि करीब 400 भारतीय नागरिक अलग-अलग शहरों में हैं. 

Taliban fighters, File Photo

काबुल: अफ़ग़ानिस्तान के कई मीडिया हाउस ने रिपोर्ट दी है कि काबुल से निकलने के लिए इंतजार कर रहे लोगों का तालिबान ने अगवा कर लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन अगवा किए गए लोगों में करीब 150 भारतीय भी शामिल हैं. हालांकि भारतीय हुकूमत ने इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.

वहीं, अब ये खबर आ रही है कि तालिबान की तरफ से अगवा किए भारतीयों से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया. इन भारतीयों को भी मुल्क लाने की तैयारी चल रही है. एक आला ऑफिसर के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट के बाहर वापसी का इंतजार कर रहे भारतीय नागरिकों को पूछताछ और यात्रा दस्तावेजों की जांच के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया था.

ये भी पढ़ें: काबुल पहुंचा तालिबान का को-फाउंडर मुल्ला ग़नी, नई हुकूमत बनाने पर होगा मंथन

इसके अलावा तालिबान के तर्जुमान, अहमदुल्ला वसीक ने अगवा किए जाने की रिपोर्टों का खंडन किया है. वहीं, एएनआई ने अफगान मीडिया के हवाले से बताया है कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं और बाहर निकलने के लिए उनके डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है.

 इससे पहले एयरफोर्स की स्पेशल फ्लाइट (Indian Air Force Special Flight) के जरिए करीब 85 भारतीयों को मुल्क लाया गया है. 

ये भी पढ़ें: मुनव्वर राना ने तालिबान से की महर्षि वाल्मिकी की तुलना, लखनऊ में FIR दर्ज

गौरतलब है कि भारत ने अब तक अपने सभी दूतावास कर्मचारियों को अफगानिस्तान से निकाल लिया है लेकिन अनुमान है कि करीब 400 भारतीय नागरिक अलग-अलग शहरों में हैं. इनमें से 200 सिखों और हिंदुओं ने काबुल के गुरुद्वारे में शरण ली है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news