दर्दनाक: महिला ने लगाई फांसी, ससुराल वाले बनाते रहे वीडियो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam883435

दर्दनाक: महिला ने लगाई फांसी, ससुराल वाले बनाते रहे वीडियो

UP Muzaffarnagar Suicide Case: एसपी (सिटी) अर्पित विजयवर्गीय ने इस बात की पुष्टि की है कि वीडियो को उस कमरे के बाहर से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें महिला ने खुद को फांसी लगाई है.

सांकेतिक फोटो

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां ससुरालवाकों के उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (commits suicide), लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि उसे बचाने के बजाए सुसराल वाले घटना का वीडियो बनाते रहे.

मृतक कोमल के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करते थे, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. हालांकि पुलिस ने महिला के ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके पति, आशीष और उनके देवर फरार हैं.

ये भी पढ़ें: Coronavirus: छत्तीसगढ़ से सामने आया खौफनाक VIDEO, सरकारी अस्पताल में लाश रखने लिए नहीं बची जगह

 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसने गले में चुन्नी बांधी, फंदे में गांठ लगाई और लटक गई. लेकिन ससुराल वालों ने उसे बचाना ज्यादा जरुरी नहीं समझा और बाहर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. जैसे ही वह फांसी पर लटक जाती है, तब एक आदमी आवाज देकर कहता है कि अपने आप लटक रही है. आदमी की आवाज उसके ससुर के जैसी लग रही है.

एसपी (सिटी) अर्पित विजयवर्गीय ने इस बात की पुष्टि की है कि वीडियो को उस कमरे के बाहर से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें महिला ने खुद को फांसी लगाई है. उन्होंने कहा, लड़की के ससुरालवालों ने उसे (महिला) खुदकुशी करने से रोकने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद समिति ने इलाहाबाद HC में दायर की अर्जी, की ये बड़ी मांग

गौतलब है कि कोमल और आशीष की शादी सितंबर 2019 में हुई थी. पीड़िता के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को बताया, 'मैंने शादी के समय उसके परिवार को 5 लाख रुपये और एक बाइक दी थी. लेकिन लड़के के पिता देवेंद्र, मां सविता और भाई सचिन खुश नहीं थे। लगभग छह महीने पहले उन्होंने कोमल की पिटाई भी की थी और उसे घर से निकाल दिया था.

उन्होंने कहा, 'दो महीने पहले फिर से 1.2 लाख रुपये की मांग की गई थी। उन्होंने कहा था कि अगर दहेज नहीं दोगे तो आशीष की शादी किसी और से शादी करा देंगे। इन चारों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों में नहीं जा सकेंगे 5 से ज्यादा लोग, मेरठ काजी ने कहा, नमाज-ए-तरावीह हमारे लिए जरूरी

 

आशीष, उसके भाई और उसके माता-पिता पर अब धारा 304 बी (दहेज के लिए हत्या), 498 ए (विवाहित महिला के साथ क्रूरता) और आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 (दहेज लेना या देना) और 4 (दहेज मांगना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. छपार पुलिस स्टेशन के एसएचओ यशपाल सिंह ने कहा, 'महिला के सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आशीष और उसका भाई सचिन फरार हैं. हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.

(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salam Live TV:

Trending news