Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में हादसा! बालू लदे ट्रक के नीचे आ गए 8 लोग, सभी की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2289884

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में हादसा! बालू लदे ट्रक के नीचे आ गए 8 लोग, सभी की हुई मौत

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक ही परिवार के 8 लोग ट्रक के नीचे आ गए. इन सभी लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में 4 बच्चे भी शामिल हैं.

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में हादसा! बालू लदे ट्रक के नीचे आ गए 8 लोग, सभी की हुई मौत

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर बालू से भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा मंगलवार देर रात हुआ. ट्रक पलटने के बाद सड़क किनारे रह रहा पूरा परिवार बालू के नीचे दब गया. जब तक बालू और ट्रक को हटाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया, तब तक चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी थी.

देर हो चुकी थी
ये हादसा तकरीबन 1 बजे पेश आया. हादसा मल्लावां कस्बे में चुंगी संख्या 2 में हुआ. जिस ट्रक के नीचे लोग दब गए वह ट्रक गंगा से बालू निकाल कर हरदोई की तरफ जा रहा था. इसी दरमियान मोड़ पर पहुंच कर ट्रक अनियंत्रित हो गया. इसके बाद ये दर्दनाक हादसा पेश आया. हादसे के फौरन पर बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव काम शुरू किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले ट्रक से बालू हटवाया उसके बाद ट्रक को हटाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 

मृतकों की पहचान
हरदोई के जिलाधिकारी एम.पी. सिंह ने बताया कि ट्रक गंगा किनारे से बालू खनन कर हरदोई जा रहा था. बालू ज्यादा होने के चलते ट्रक मोड़ पर पलट गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक बच्ची को छोड़कर सभी की मौत हो चुकी थी. जिलाधिकारी ने बताया, "मृतकों की पहचान बल्ला (45), उसकी पत्नी मुंडी (42), बेटी सुनैना (5), बेटी लल्ला (4), बेटी बुद्धू (4), बल्ला के दामाद करन (25), बेटी हीरो (22) और नवासा कोमल (5) के रूप में हुई है. नवासी बिट्टू (4) घायल हो गई. 

पुलिस कर रही जांच
बताया जाता है कि पहले पता नहीं चल पाया कि ट्रक के नीचे लोग दबे हैं. कुछ देर बाद पता चला कि यहां बल्ला का परिवार रहता है. इसके बाद पुलिस को खबर देकर बालू हटाने काम शुरू किया गया. जेसीबी के जरिए ट्रक से बालू हटाई गई तो देखा कि ट्रक के नीचे बल्ला का परिवार दबा है. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है." उन्होंने आगे बताया कि अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.

Trending news